पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ. अग्रवाल का कोरोना से निधन, AIIMS में चल रहा था इलाज
नई दिल्ली@जागरूक जनता। पद्म श्री से सम्मानित और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व निदेश डॉ. के.के. अग्रवाल का निधन सोमवार को नई दिल्ली में स्थित AIIMS अस्पताल में हो गया। 62 वर्षीय डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित थे। इसके साथ ही AIIMS में उनका काफी दिनों से इलाज चल रहा था। वही,उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।
आपको बता दें कि डॉ. के.के. अग्रवाल की ट्विटर पर एक पोस्ट साझा किया गया है। जिसके अनुसार उन्होंने सोमवार की रात 11.30 बजे अस्पताल में दम तोड़ दिया। आगे लिखा गया उनकी मौत पर जश्न मनाएं, शोक नहीं। इसके साथ ही कोरोना महामारी के काल में उन्होंने देश की जनता को लगातार जागरूक करने का काम किया। डॉक्टर डॉ. के.के. अग्रवाल का नाम देश के बेहतरीन कार्डियोलॉजिस्ट्स की लिस्ट में आता था। साथ ही वे हर्ट केयर फाउंडेशन के भी प्रमुख थे। उन्हें 2005 में बीसी रॉय पुरस्कार और पद्म श्री से साल 2010 में सम्मानित किया गया था।
आपको बता दें कि डॉक्टर अग्रवाल पिछले साल भर से, वह कोरोना वायरस महामारी पर वीडियो पोस्ट कर रहे थे। और बीमारी के विभिन्न पहलुओं और इसके प्रबंधन के बारे में बात कर रहे थे। उनके ट्विटर प्रोफाइल पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा गया है, कि उन्होंने सोमवार को रात 11.30 बजे इस महामारी के कारण दम तोड़ दिया। उन्हें एक सप्ताह से वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।
।
।