कॉलेज शिक्षा में राज्य स्तरीय डिजीटल क्विजथॉन का आयोजन

कॉलेज शिक्षा में राज्य स्तरीय डिजीटल क्विजथॉन का आयोजन

बीकानेर@जागरूक जनता। कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा डिजीटल क्विजथॉन का आयोजन करवाया जाएगा। डूंगर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जी.पी. सिंह ने बताया कि भारत में सूचना प्रौद्यागिकी और संचार क्रान्ति के जनक एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वगीय राजीव गांधी के योगदान को युवा पीढी तक पहुंचाने एवं देश में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हो रहे विकास के बारे में युवाओं को जागरूक करने के लिये इस क्विजथॉन आयोजित किया जा रहा है। इससे युवा शक्ति का विकास के लिये सदुपयोग हो सकेगा।  डॉ. सिंह ने बताया कि एक से सात सितम्बर की अवधि में होने वाले इस आयोजन का उद्घाटन श्री अशोक गहलोत कर चुके हैं।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस राजीव-2021 डिजीटल क्विजथॉन में राजस्थान के महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों, पॉलीटेक्निक एवं इन्जीनियरिंग कॉलेजों में नियमित व स्वयंपाठी विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। प्रतिभागियों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष एवं 31 अगस्त को अधिकतम आयु 23 वर्ष को आधार माना जावेगा। एक सप्ताह तक चलने वाले इस डिजीटल क्विजथॉन में तीन प्रतियोगिताएं 1 सितम्बर को सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति एवं कंप्यूटर विषय पर, 3 सितम्बर को स्थानीय शासन मेें सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति से सुशासन विषय पर तथा 6 सितम्बर को सामान्य ज्ञान एवं जागरूकता विषय पर ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जावेंगी।
डॉ. सिंह ने बताया कि क्विजथॉन में भाग लेने के लिये इच्छुक विद्यार्थियों को सूचना विभाग की अधिकृत वेबसाईट पर पंजीयन करवाना आवश्यक है तथा इसकी सूचना कॉलेज शिक्षा विभाग की वेबसाईट पर भी उपलब्ध हैं। इसके लिये विद्यार्थियों को अपनी एसएसओ आईडी का उपयोग अनिवार्य रखा गया है। पंजीयन की अंतिम तिथि 26 अगस्त रखी गयी है। पंजीयन पूर्णतया निशुल्क रखा गया है।
इस डिजीटल क्विजथॉन की तीनों प्रतियोगिताओं में से श्रेष्ठतम 25 प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक-एक टैब दिया जाएगा तथा इनसे अगले 30 प्रतिभागियों को द्वितीय पुरस्कार के रूप में मोबाईल फोन अथवा कोई अन्य आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...