बगड़ झुंझुनू@जनता जागरूक जनता। राष्ट्र की प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की 124 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया। राजस्थान विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय व महात्मा ज्योतिबा फुले विचार मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री हरिसिंह सांखला थे। अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक व मंच संरक्षक महेन्द्र शास्त्री ने की। पंचायत समिति सदस्य दिनेश कायस्थपुरा, समाजसेवी कृष्णा सैनी इस्लामपुर, पूर्व पार्षद श्री बाबूलाल सैनी विशिष्ट अतिथि थे। सावित्रीबाई फुले के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पांजलि से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच कोषाध्यक्ष श्री राधेश्याम सैनी ने स्वागत भाषण और सावित्रीबाई फुले की जीवनी पर प्रकाश डाला। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि सावित्रीबाई फुले ने समाज सुधार,शिक्षा,सामाजिक कुरीतियों के विरूद्ध जीवन पर्यन्त संघर्ष किया। दलितों,शोषितों,निराश्रितों तथा वंचितों के लिए विद्यालय स्थापित कर भारत में महिला शिक्षा की अलख जगाई। पूना में आए भयंकर प्लेग से बीमारों की सेवा करते हुए उनका देहांत हुआ। वक्ताओं ने फुले दम्पत्ति को भारत रत्न देने की मांग। इस अवसर पर मनोज सैनी, कुलदीप बागङी, महेन्द्र सिंह राठौङ,इंजि मुकेश सैनी,दयानंद सैनी, दुर्गादत्त सैनी,संदीप सैनी,मंच उपाध्यक्ष रोहिताश्व सैनी,दिनेश जांगिङ, कैलाश सैनी, महेन्द्र टेलर, सुरेन्द्र अन्नपूर्णा,कृष्ण टेलर,दयाशंकर सैन, सुरेश मुन्ना,श्री कृष्ण टेलर,सुनील चान्दोलिया सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
.
.
.