बेंगलुरु में विपक्षी दलों ने रखा UPA का नया नाम INDIA, खरगे बोले- हमारी एकता देख NDA ने बुलाई बैठक


बेंगलुरु में चल रही 26 विपक्षी दलों की बैठक खत्म हो गई है। दो दिनों तक मंथन के बाद विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नया नाम खोजा है। 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन INDIA के नाम से NDA से लोहा लेगी।

नई दिल्ली। 2024 के लोकसभा चुनाव में NDA का मुकाबला INDIA से होगा। भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के खिलाफ विपक्षी दलों का गठबंधन INDIA नाम से मैदान में उतरेगा। अभी विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) है, UPA का नाम बदलकर Indian National Developmental Inclusive Alliance (INDIA) कर दिया गया है। इस बात की घोषणा विपक्षी दलों की बैठक खत्म होने के बाद आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने किया। खरगे ने कहा कि सभी दलों ने इस नाम पर सहमति जाताई है। खरगे ने कहा कि सभी 26 पार्टियों के साथ मिलकर हमने इस गठबंधन को इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (INDIA) नाम दिया है। इस गठबंधन का एक ऑफिस दिल्ली में खोला जाएगा।

विपक्षी दलों की अगली मीटिंग मुंबई में होगी
विपक्षी दलों की बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि सभी 26 पार्टियों के साथ मिलकर हमने इस गठबंधन को इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस(INDIA) नाम दिया है। उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी दलों की अगली मीटिंग मुंबई में होगी। वहां हम समन्वयकों के नाम पर चर्चा करेंगे और उनके नाम का ऐलान करेंगे। जल्द ही मुंबई बैठक के लिए तारीख की घोषणा की जाएगी।

एनडीए की बैठक पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कसा तंज
एनडीए की बैठक पर तंज करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि हमारी एकता को देखकर मोदी जी ने 30 पार्टियों की बैठक बुलाई है। पहले वे अपने गठबंधन की बात तक नहीं करते थे, उनके यहां एक पार्टी के कई टुकड़े हो गए हैं और अब मोदी जी उन्हीं टुकड़ों को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने एनडीए की बैठक में शामिल हो रहे दलों पर भी सवाल खड़े किए।

राहुल गांधी बोले- यह मोदी बनाम इंडिया की लड़ाई
विपक्षी दलों की बैठक और गठबंधन का नया नाम इंडिया रखे जाने पर राहुल गांधी ने कहा कि यह लड़ाई विपक्ष और भाजपा के बीच नहीं है। देश की आवाज़ को कुचला जा रहा है, यह लड़ाई देश के लिए है इसलिए इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (INDIA) नाम चुना गया।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि यह NDA और INDIA की लड़ाई है। नरेंद्र मोदी और इंडिया के बीच लड़ाई है। उनकी विचारधारा और इंडिया के बीच की लड़ाई है। हमने निर्णय लिया है कि हम एक एक्शन प्लान तैयार करेंगे और एक साथ मिलकर देश में हमारी विचारधारा और हम जो करने जा रहे हैं उसके बारे में बोलेंगे।

हमें देश को नफरत से बचाना हैः केजरीवाल
बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक खत्म होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 26 पार्टियां एकत्रित हुई, यह दूसरी मीटिंग थी और यह अच्छी बात है कि कुनबा बढ़ रहा है…आज 26 पार्टियां अपने लिए एकत्रित नहीं हुए हैं, हमें एक तरफ देश को नफरत से बचाना है और दूसरी तरफ एक नए भारत का सपना लेकर हम सब इकट्ठा हुए हैं।

देश हमारा परिवार, जिसे बचाने हम हुए एकजुटः उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बेंगलुरु बैठक समाप्त होने के बाद कहा कि राजनीति में विचारधारा अलग तो होती ही है लेकिन हम देश के लिए एक हुए हैं। लोगों को लगता है कि हम परिवार को बचाने के लिए एक हुए हैं, देश हमारा परिवार है और उसे बचाने के लिए हम एक हुए हैं। इस तानाशाह सरकार के खिलाफ हम लड़ेंगे।

इंडिया जीतेगी, भाजपा हारेगीः ममता बनर्जी
इधर ममता बनर्जी ने कहा कि आज की बैठक फलीभूत रही। हमारे गठबंधन में 26 पार्टियां हैं…क्या एनडीए INDIA(इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस) को चुनौती दे सकती है? क्या भाजपा INDIA(इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस) को चुनौती दे सकती है? इंडिया को बचाना है, देश को बचाना है…भारत जीतेगा, इंडिया जीतेगा, देश जीतेगा, भाजपा हारेगी।

अखिलेश के प्रस्ताव को किया गया खारिज
बैठक में यूपी के पूर्व सीएम और सपा नेता अखिलेश यादव ने गठबंधन के नए नाम के लिए पीडीए (पिछला दलित गठबंधन) का सुझाव दिया था। लेकिन उनके प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। इसके बाद बैठक में चर्चा के दौरान INDIA नाम का प्रस्ताव सामने आया।

इसके पूरे नाम से विपक्षी दलों का उद्देश्य भी सार्थक होता है। साथ ही शॉट फॉर्म में यह नाम इंडिया बनता है, जो कि हर किसी के जुबान पर चढ़ने वाला है। ऐसे में इस प्रस्ताव पर अधिकाधिक लोगों ने सहमित जताई। जानकारी के अनुसार आज इसी बैठक में यूपीए को इंडिया के नाम से बदले जाने का ऐलान किया जा सकता है।

UPA का नया नाम INDIA
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) के नया नाम Indian National Developmental Inclusive Alliance (INDIA) होगा। हिंदी में इसे भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन के नाम से जाना जाएगा। विपक्षी दलों की बैठक में राष्ट्रीय जनता दल, शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की नेता प्रियंका चर्तुवेदी और टीएमसी नेता डेरेक ओ बॉयन ट्वीट करते हुए इंडिया के नाम की पुष्टि की है।

I – Indian
N- National
D- Developmental
I – Inclusive
A – Alliance


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मोदी बोले- NDA में कोई दल छोटा या बड़ा नहीं:हमारे साथ ऐसे दल हैं जिनकी पहले दिल्ली में सुनवाई नहीं होती थी

Tue Jul 18 , 2023
नई दिल्ली। बेंगलुरु में विपक्ष की दो दिन की बैठक मंगलवार शाम 4 बजे खत्म हो गई। इसके बाद दिल्ली के अशोका होटल में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) में शामिल 38 दलों की मीटिंग हुई। बैठक में पीएम मोदी ने […]

You May Like

Breaking News