महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिवालयों में गूंजे, बम बम भोले…जाट धर्मशाला का शिव मंदिर रंगबिरंगी रोशनी से हुआ जगमग, हुई विशेष पूजा अर्चना
बीकानेर@जागरूक जनता। देश मे महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही भक्ति भाव से गुरुवार को मनाया गया,जगह जगह मंदिरों में बम बम भोले.. ॐ नमः शिवाय व घण्टियों से वातावरण गुंजायमान हो उठा । छोटी काशी के नाम से विख्यात धर्म नगरी बीकानेर में शहर के लोगों ने बड़े ही धूमधाम से महाशिवरात्रि का पर्व मनाया । मंदिरों में भोले बाबा के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा । कई जगह भोलेनाथ को भांग का भोग लगाकर भक्तों ने प्रसाद के रूप में इसका सेवन किया । वंही शहर के गजनेर रोड़ जाट धर्मशाला में स्थित शिव मंदिर में महादेव शंकर का विशेष श्रंगार किया गया । इसके लिए मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया । मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित भगवानारामजी उपाध्याय के सानिध्य में भगवान महादेव की विशेष पूजा श्रंगार कर असंख्य विल्वपत्र अर्पित कर आरती की गई । मुख्य पूजा यजमान जीयाराम मुंड के द्वारा करवाई गई । वंही इस पूरे पूजा के कार्यक्रम में शिव भक्त संजय पाईवाल पूरे दिन से मन्दिर की साज सज्जा में लगे रहे, विल्वपत्र को संग्रह कर उनकी छंटनी करने में पाईवाल सुबह से लेकर देर रात्रि तक बिना थके भोलेनाथ का स्मरण करते हुए भक्तिभाव से लगे रहे । मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित भगवानारामजी उपाध्याय ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी रात्रि जागरण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें गायक कलाकारों ने भक्तिमय भजनों से भक्तगणों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
।
।