ट्रंप की एक ओर PM मोदी से वार्ता की इच्छा, दूसरी ओर EU से भारत पर 100% टैरिफ लगाने की अपील

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पीएम मोदी से संबंधों को सुधारने की पहल करने के साथ ही एक विरोधाभासी बयान दिया है। उन्होंने यूरोपीय संघ से भारत और चीन पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की अपील की है।

वाशिंगटनः भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद अब बात-बात में पीएम मोदी से वार्ता करने की इच्छा जाहिर करने और भारत-अमेरिका के रिश्तों में सुधार की पैरोकारी कर रहे डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक विरोधाभासी बयानों से फिर सबको हैरान कर दिया है। ट्रंप ने यूरोपी संघ से भारत और चीन पर 100% तक टैरिफ लगाने को कहा है।

ईयू अधिकारियों की बैठक में ट्रंप ने किया फोन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ (EU) से कहा है कि वे अमेरिका के साथ मिलकर रूस के सबसे बड़े कच्चे तेल आयातक भारत और चीन पर 100% तक टैरिफ लगाएं। उन्होंने कहाकि यह कदम मास्को पर युद्ध खत्म करने के लिए दबाव बढ़ाने की सामूहिक कोशिशों का हिस्सा है। ट्रंप ने यह मांग मंगलवार को वाशिंगटन में यूएस-ईयू वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में फोन के जरिए की, जहां रूस की युद्ध फंडिंग को रोकने के उपायों पर चर्चा हो रही थी। एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा, “हम तुरंत कार्रवाई के लिए तैयार हैं, लेकिन यह तभी होगा जब हमारे यूरोपीय साथी भी साथ आएंगे।”

भारत पर क्या टैरिफ बढ़ाएं ट्रंप

ट्रंप पहले ही भारत पर 50% और चीन पर 30% टैरिफ लगा चुके हैं। नए प्रस्ताव के अनुसार ये टैरिफ और बढ़ाए जाने की आशंका जाहिर की जा रही है, जिससे दोनों देशों से आयात पर अमेरिकी शुल्क में भारी बढ़ोतरी हो सकती है। ट्रम्प की यह मांग उस समय आई है, जब व्हाइट हाउस में यूक्रेन और रूस के बीच युद्धविराम कराने में बढ़ती कठिनाइयों से निराशा है। ट्रंप ने एक बार कहा था कि वे राष्ट्रपति पद संभालने के बाद “घंटों में” शांति स्थापित कर सकते हैं। हालांकि वह 8 महीने बाद भी इसमें कामयाब नहीं हो सके हैं।

ट्रंप के विरोधाभासी बयान से हर कोई हैरान

ट्रंप ने रूस पर और कड़े प्रतिबंध लगाने की भी धमकी दी है और उन देशों को भी दंडित करने की बात कही है जो मॉस्को से तेल खरीद रहे हैं। हालांकि, अब तक सिर्फ भारत को ही इस मामले में सेकेंडरी सैन्क्शंस का सामना करना पड़ा है। अमेरिकी राष्ट्रपति का यह नया बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दोस्ती को लेकर ट्रंप के हालिया सकारात्मक बयान से विरोधाभासी लगता है। ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका और भारत व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखेंगे और दोनों देशों के बीच सफल समझौता संभव है।

ट्रंप का क्या है ताजा बयान

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “मैं यह घोषणा करते हुए प्रसन्न हूं कि भारत और अमेरिका व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं। मैं अपने अच्छे मित्र प्रधानमंत्री मोदी से आने वाले हफ्तों में बात करने की उम्मीद करता हूं। पीएम मोदी से वार्ता के लिए मैं बेहद उत्सुक हूं।”

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विद्या भारती अखिल भारतीय Shiksha संस्थान की 5 दिवसीय बैठक आयोजित

माउंट आबू. माउण्ट आबू में विधा भारती अखिल भारतीय...

20वीं इंडो-जापान इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस- “बायकॉन 2025 का 13 दिसंबर से शुभारंभ

वैश्विक शिक्षा, इंटर्नशिप, प्लेसमेंट और एंटरप्रेन्योरशिप के नए अवसर;...

Pindwada ब्लॉक में अवैध क्लीनिकों पर गिरी गाज

काछोली और माण्डवाड़ा ख़ालसा में दो झोलाछाप डॉक्टर पकड़े...

SICF इनोवेट 2025 – UEM जयपुर में किया हैकथॉन सफल आयोजन

UEM जयपुर के सेंटर फॉर सस्टेनेबल इनोवेशन्स फॉर क्लीन...