सोमवार को वेक्सीनेशन को लेकर आई देर रात्रि यह खबर,11 पर कोवेक्सीन और 24 जगहों पर लगेगी कोविशील्ड की डोज
बीकानेर@जागरूक जनता । जिले में दो दिन 18+आयु वर्ग के चले मेगा वेक्सीनेशन के बाद रविवार को इस सम्बंध में आई खबर ने 18+ वालो को हताश कर दिया है । क्योंकि स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को सिर्फ 45+ आयु वर्ग का ही वेक्सीनेशन का प्लान बनाया है । आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता ने बताया सोमवार को शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 35 जगहों पर 45+ आयु वर्ग वालो का कोविड टीकाकरण किया जाएगा । जिसमे से देशनोक व नापासर को छोड़ कर शेष ग्रामीण क्षेत्रों में 11 जगहों पर कोवेक्सीन की डोज लगेगी वंही शहर की सभी अस्पतालों व सीएचसी में कोविशील्ड की डोज लगाई जाएगी । ऐसे में इस आयु वर्ग के लाभार्थियों को अपनी एक आईडी कार्ड कार्ड साथ मे लेकर जाना होगा । वंही सरकार ने वेक्सीन के संदर्भ में नया नियम जारी किया है कि जिन्होंने कोविशील्ड लगवाई है उनकी सेकेंड डोज अब 84 से 112 दिनों के बीच लगेगी । बता दे,अब तक 42 से 56 दिनों तक कोविशील्ड की सैकंड डोज लग रही थी। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिनके स्लॉट बुक हो चुके हैं,उनकी सैकंड डोज पूर्व निर्धारित समय के अनुसार लग पाएगी।