बीकानेर@जागरूक जनता। देश प्रदेश में ओमिक्रोन की दहशत के बीच बीकानेर में भी आखिरकार ओमिक्रोन ने दस्तक दे ही दी है । आज नए साल के पहले दिन स्वास्थ्य विभाग से आई रिपोर्ट में बीकानेर में ओमिक्रोन के तीन नए केस सामने आए है । हालांकि राहत की बात यह है कि तीनों ओमिक्रोन पॉजिटिव मरीज अब पूरी तरह से नेगेटिव हो चुके है । लेकिन इस खबर को लेकर पूरा बीकानेर आशंकित हो गया है । ऐसे में जागरूक जनता ने शहर में बन रहे भय के वातावरण को लेकर सीएमएचओ से फोन पर वार्ता की ताकि माहौल पैनिक ना बनें।
सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने “जागरूक जनता” से हुई बातचीत में बताया कि आज जयपुर से आई जांच रिपोर्ट में ओमिक्रोन के तीन पॉजिटिव मरीज बीकानेर की जयनारायण व्यास कॉलोनी,नापासर और नोखा से मिले है । जिनमे एक 47 वर्षीय महिला, 17 वर्षीय बालक और एक 33 वर्षीय युवक रिपोर्ट हुआ है । यह तीनों मरीज बीते 18 दिसंबर की रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव हुए थे,जीनोम सीक्वेंसिग की जांच के लिए इनके सेंपल जयपुर स्थित एसएमएस हॉस्पिटल की लैब में भेजे गए थे जिसकी जांच रिपोर्ट आज आई है । जिसमे इन तीनो की रिपोर्ट ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है । हालांकि यह तीनों मरीज नेगेटिव हो चुके है । इनमें अब कोई लक्षण नही है पूरी तरह से स्वस्थ है । डॉ मीणा ने बताया राहत की सबसे बड़ी बात यह है कि इनकी कोई कांटेक्ट हिस्ट्री नही है और ना ही इनके परिजनों की जांच में कोई लक्षण मिले है । सीएमएचओ डॉ मीणा ने कहा है कि बीकानेर वासियों को घबराने की कतई जरूरत नही है लेकिन सतर्कता बरतना बेहद आवश्यक है । स्वास्थ्य विभाग बड़ी मुस्तैदी से अग्रिम पंक्ति पर अलर्ट खड़ा है । बस जरूरी है इसके लिए सभी जिम्मेदारी से मास्क और कोविड टीकाकरण अवश्य लगाए।
“जागरूक जनता” बीकानेर वासियों से अपील करता है कि शोशल मीडिया पर प्रचारित अनऑफिशियल भ्रामक खबरों पर ध्यान ना देवे और ना ही इनको लेकर पैनिक बनें । जागरूक जनता आप सभी तक सटीक व विश्वनीय खबरें पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है ।