ओमिक्रॉन अलर्ट: 60 में से 30 विदेशी यात्री ‘लापता’, आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए ढूंढ रही सरकार!


भारत में धीरे धीरे कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है। इस बीच आंध्र प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक पिछले 10 दिनों में यहां विदेशों से लगभग 60 यात्री पहुंचे हैं, इनमें से नौ अफ्रीका से आए हैं। 60 में से 30 यात्री विशाखापट्टनम में रुके हुए हैं, जबकि बाकी 30 राज्य के अलग-अलग जगहों के लिए रवाना हो चुके हैं।

आंध्र प्रदेश सरकार इन 30 लोगों को ढूंढ रही है। इनमें से कइयों ने तो फोन उठाना भी बंद कर दिया है। इसके कारण अधिकारियों को इनके लापता होने का डर लग रहा है। ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए सरकार को इन लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना है। बता दें कि ओमिक्रॉन वैरिएंट की पहचान सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में हुई थी। जंहा एक दिन में 11,500 नए केस दर्ज हुए हैं। यह एक दिन पहले के 8500 केस से भी ज्यादा है। यह चौंकाने वाला आंकड़े इसलिए भी हैं, क्योंकि नवंबर के मध्य तक इस देश में कोरोना के 200 से 300 केस प्रतिदिन आ रहे थे। विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन अब तक कम से कम 24 देशों में फैल चुका है। 

उधर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई आज ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस पर आपात बैठक करेंगे। बता दें कि यहां ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो मामले सामने आए हैं। उन्होने कहा है कि मैंने लैब से पूरा विवरण मांगा है। हम इन लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर रहे हैं।

राजस्थान में भी बढ़ा खतरा

जयपुर में अफ्रीका से करीब सात दिन पहले जयपुर लौटे एक परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। परिवार में माता-पिता और उनकी 8 साल और 15 साल की दो बेटियां बतायी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार इनके कांटेक्ट हिस्ट्री में आए करीब 12 लोगों में से पांच कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

9 किलोमीटर तक बरसेंगे अमित शाह पर फूल, फोक डांस-कव्वाली-शंख-नगाड़ों से होगा स्वागत

Fri Dec 3 , 2021
एयरपोर्ट से JECC तक 18 जगह बीजेपी करेगी स्वागत जयपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 5 दिसम्बर को जयपुर आ रहे हैं। शाह के दौरे और रोड शो के लिए बीजेपी ने हाई लेवल पर स्वागत की तैयारियां की हैं। […]

You May Like

Breaking News