चित्तौड़गढ़ जिले में नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस के राजनीतिक दबाव का जनता देगी उचित जवाब:सांसद बोहरा

प्रशासन पर दबाव डालकर नियमविरुद्ध खारिज किये बेगूं नगरपालिका चुनाव में दो भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन

चित्तौड़गढ़। सांसद रामचरण बोहरा ने कहा है कि आगामी 28 तारीख को होने वाले 90 नगर निकाय के चुनावों में भाजपा भारी मतों से चुनाव जीतेगी। पंचायतीराज चुनाव में जिले में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की व सत्तारूढ़ कांग्रेस को बड़े अन्तर से चुनाव हराया।

जिला मीडिया प्रमुख सुधीर जैन ने जयपुर सांसद रामचरण बोहरा से पत्रकारों का परिचय करवाया । बोहरा ने जिला पार्टी कार्यालय पर नगर निकाय चुनावों के संदर्भ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जिले की तीनों नगरपालिकाओं में भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड बनने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ जिले के नगर निकाय चुनावों में बेगू नगरपालिका में राजनीतिक़ द्वेषता एवं दबाव के कारण दो भाजपा प्रत्याशीयों के नामांकन ख़ारिज कर दिए जबकि वो दोनों नामांकन नियमानुसार थे ।कानूनी प्रत्युत्तर को भी नजरअंदाज करके राजनीतिक दबाव में उनको ख़ारिज कर दिया गया। बेगू बजरी माफिया को सरक्षण देकर बजरी खनन करवाया जा रहा, बेगू मे भाजपा के शासन मे 6करोड़ की लागत से निर्मित चिकित्सालय को अभी तक प्रारम्भ नही किया जा सका है। नगर पालिका मे नगर के विकास के लिए 7करोड़ से भी अधिक राशि के प्रस्ताव पारित किये जाने के बावजूद राजनीतिक़ दुर्भावना से उनके टेंडर भी जारी नही किये जा रहे है।

कपासन नगरपालिका मे भी पालिका अध्यक्ष के खिलाफ राजनीतिक़ षडयंत्र से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया जो भाजपा के मजबूत सगठन व एकजुटता के कारण ख़ारिज हो गया था। नगर विकास के लिए 7करोड़ से अधिक राशि के प्रस्ताव पारित किये जाने के पश्चात भी 4बार अपने चहेतों को ठेका दिलाने की नीयत से टेंडरों को स्थगित कर विकास को रोकने का काम किया है कॉंग्रेस ने। कपासन पालिकाअध्यक्ष को झूठे आरोप मे फसाकर ट्रेप कराने की असफल कोशिश की है। उन्होंने कहा की सरकार के बनने के बाद प्रदेश में चार बार निकायों के चुनाव हुए,पंचायतीराज चुनाव हुए, इन सब में प्रदेश सरकार के द्वारा सरकारी मशीनरी

का जमकर दुरूपयोग किया गया। जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने कहा की पेट्रोल-डीजल पर एक साल में चार बार वेट बढ़ाया है, जिससे पूरे देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान में मिल रहा है।सरकार के संरक्षण में भ्रष्टाचार प्रदेश में बढ़ रहा है और नये-नये खुलासे हो रहे हैं। प्रदेश के शहरों में बेतहाशा अपराध महिलाओं एव बच्चियों के प्रति बढ़ रहे हैं, जिससे प्रदेश में महिलाएं, बच्चियां सुरक्षित नहीं है ।

उन्होंने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रदेश के गरीबों को मिलने वाले मुफ्त ईलाज की सुविधा को भी गहलोत सरकार ने बन्द कर दिया। अन्नपूर्णा रसोई योजना के तहत गरीबों को मिलने वाला सस्ता भोजन को भी गहलोत सरकार ने बन्द कर दिया। प्रदेश के 27 लाख बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन एक भी बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला है।दो साल में कांग्रेस सरकार के द्वारा जो भर्तियां निकाली गई हैं, उनमें से एक भी युवाओं को सरकारी नौकरी नहीं मिली है।

उन्होंने कहा कि पंचायत में सबसे अहम इकाई ग्राम पंचायत होती है लेकिन सरकार के द्वारा उनके वितीय अधिकार छीन लिए गए हैं।इसी प्रकार नगर निकायों के वितीय अधिकारों पर भी सरकार की नजर है।इनके दो साल के राज में निकायों की वित्तिय स्थिति खराब हुई हैं।पूर्वर्ती भाजपा सरकार के द्वारा राज्य के सभी टोलो पर टोल मुक्त किया था लेकिन कांग्रेस सरकार ने इन्हें पुनः चालू करके आमजन की जेब पर आर्थिक भार डाला हैं।

प्रेस कांफ्रेंस में जिलाध्यक्ष गौतम दक, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या,जिला मीडिया प्रमुख सुधीर जैन,जिला महामंत्री कमलेश पुरोहित, नगर मंडल अध्यक्ष सागर सोनी,बेगूं मीडिया प्रभारी राजू धाकड़,विधायक प्रवक्ता गिरीश,जिला कार्यालय प्रमुख प्रकाश बोर्डे,राधेश्याम कुमावत,रवि मेनारिया ,कैलाश वैष्णव आदि उपस्थित थे।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...