जयपुर। आठवें आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर द्वारा विभिन कार्यक्रमो ओर गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रमों की इसी श्रृंखला के अंतर्गत राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के रसशास्त्र एवं भैषज्य कल्पना विभाग द्वारा आयुर्वेदिक औषधियों के क्वालिटी कंट्रोल पैरामीटर पर आयुर्वेद स्नातकों के लिए 27 – 28 अक्टूबर 2023 को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।
कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा, प्रति कुलपति प्रो. रामकिशोर जोशी, पूर्व प्रति कुलपति प्रो. मीता कोटेचा, कुलसचिव प्रो. ए रामामूर्ति ने किया।
आयुर्वेद औषधियों के गुणवत्ता नियंत्रण मापदंडों पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम विशेष रूप से एएसयू दवाओं के लिए मानक परीक्षण प्रक्रियाओं के व्यावहारिक प्रशिक्षण पर केंद्रित होगा। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने की।
रसशास्त्र एवं भैषज्य कल्पना विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अनुपम श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी दी। कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने सत्र को संबोधित किया और आयुर्वेदिक दवाओं में गुणवत्ता नियंत्रण के महत्व पर प्रकाश डाला। व्यावहारिक प्रशिक्षण विशेषज्ञ डॉ. सुभाष यादव और श्री सुदेश कुमार द्वारा प्रदान किया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षक, शोधार्थी, विधार्थियो ने भाग लिया।