दिल्ली के विज्ञान भवन में नए कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार और किसान संघों के नेताओं के बीच आज की बातचीत शुरू हो चुकी है। बैठक को लेकर किसान संगठनों के नेता अपने पहले के स्टैंड पर कायम हैं। वहीं कृषि मंत्री ने सकारात्मक परिणाम आने के संकेत दिए हैं।
नई दिल्ली। दिल्ली के विज्ञान भवन में नए कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार और किसान संघों के नेताओं के बीच आज की बातचीत शुरू हो चुकी है। बैठक को लेकर किसान संगठनों के नेता अपने पहले के स्टैंड पर कायम हैं। वहीं कृषि मंत्री ने सकारात्मक परिणाम आने के संकेत दिए हैं। हालांकि ऐसा होने की उम्मीद बहुत कम है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बातचीत शुरू होने से पहले कहा है कि हम बातचीत के जरिए हल निकालना चाहते हैं। बैठक में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद हैं।
जानकारी के मुताबिक सरकार की तरफ से यह कहा जा सकता है कि सुप्रीम कोर्ट ने समस्या समाधान के लिए कमेटी गठित कर दी है। सरकार अपना पक्ष कमेटी के सामने रखेगी। किसान संगठन भी अपना पक्ष रखेंं।
इस बीच बीकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार को तीन कानूनों को रद्द करना होगा। साथ ही एमएसपी पर कानूनी गारंटी देने की योजना तैयार करने की जरूरत है।