नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता। जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ का अभियान इन दिनों जोरों शोरो से चल रहा है जिसमे एसपी प्रीति चन्द्रा के निर्देशन में भगौड़े बदमाशो को चुन-चुनकर जेल की सलाखों के पीछे पहुँचाने के लिए जिला पुलिस दिन-रात ग्राउंड जीरो पर डटी हुई है | इसी अभियान के तहत मंगलवार को नयाशहर पुलिस ने थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के नेर्तत्व एक और हेट्रिक लगाते हुए 15 वर्षो से फरार दो आरोपियों को धर दबोचा है | थानाधिकारी चारण ने बताया पकड़े गये आरोपी करीब 15 वर्षो से पुलिस से छिपते फिर रहे थे | इस दौरान एसपी द्वारा चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के तहत आरोपियों को दबोचने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया | टीम ने आरोपियों के संभावित ठिकानों की सूची तैयार की और पुलिस के मुखबिरों को आरोपियों के ठिकानों के आसपास रेकी करने लगा दिया | मंगलवार को पुलिस टीम को गश्त के दौरान मुखबिर से आरोपियों की लोकेशन पता चली तो थानाधिकारी चारण के नेर्तत्व में स्पेशल टीम ने तुरंत आरोपियों की लोकेशन पर दबिश दी जंहा से पुलिस टीम ने 15 वर्षो से फरार फतेहपुर निवासी 53 वर्षीय रामसिह पुत्र गुमानसिह राजपुत व रामपूरा बस्ती निवासी हबीब पुत्र अस्त अली को पुलिस टीम ने घेराबंदी देकर दबोच लिया, आरोपियों की तस्दीक होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया |
अब तक 60 से अधिक को दिखाया काल-कोठरी का रास्ता….
उल्लेखनीय है, नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण का कार्यकाल दमदार और सिंघम प्रष्ठभूमि वाला रहा है क्योकि इन्होने वांछित अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के तहत अब तक कुल 60 भगौड़े आरोपियों को रडार पर लेकर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया है, साथ ही अन्य वांछित अपराधीयो की धरपक्कड़ भी जारी है । इसके लिए चारण की टीम दिन रात की अथाह मेहनत कर रही है जिससे इस अभियान को गति मिल रही है |
इनके निर्देशन में दिया गया इस कार्रवाई को अंजाम..
एसपी प्रीति चन्द्रा,एडिशनल एसपी सिटी शेलेन्द्रसिह इन्दोलिया के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सीओ सिटी सुभाष शर्मा के निकट सूपरविजन में नयाशहर थानाधिकारी गोविन्दसिह चारण के नेर्तत्व में सुभाष यादव सउनि, कांस्टेबल मोहनलाल, रमेश आदि टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरोपियों को जेल की काल-कोठरी में पहुंचाया है |