बीकानेर में कोरोना का ताबड़तोड़ वार, बुधवार की दूसरी लिस्ट में आये 300 से अधिक पॉजिटिव
बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर में कोरोना बेकाबू हो गया है। अब तो ताबड़तोड़ नए पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है बुधवार सुबह ही 500 नए पॉजिटिव केस आए थें। अभी शाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में 302 और कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। जिले में मंगलवार को लिए गए 2578 सेम्पल में यह पॉजिटिव मिलें हैं। सीएमएचओ ने बताया आज कुल मिलाकर 802 मरीज सामने आएं है। हालात यह है कि डिप्टी सीएमएचओ योगेन्द्र तनेजा और एपिडेमोलोजिस्ट नीलम प्रताप भी कोरोना पॉजिटिव आ गये है। जिससे स्वास्थ्य महकमे में हडकंप सा मच गया है। वहीं शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी और राजमाता सुशीला कुमारी भी संक्रमित हो गये है। दरअसल, कोरोना वायरस बीकानेर सहित प्रदेशभर में हर रोज नए आंकड़े को छू रहा है। बता दे,मंगलवार को पहली बार 840 केस आए थे उधर, पीबीएम अस्पताल में व्यवस्थायें एक बार फिर हांफने लगी है। वंही आमजन भी लापरवाही की हदें तोड़ रहा है ।
।
।