बीकानेर में कोरोना का ताबड़तोड़ वार, बुधवार की दूसरी लिस्ट में आये 300 से अधिक पॉजिटिव


बीकानेर में कोरोना का ताबड़तोड़ वार, बुधवार की दूसरी लिस्ट में आये 300 से अधिक पॉजिटिव

बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर में कोरोना बेकाबू हो गया है। अब तो ताबड़तोड़ नए पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है बुधवार सुबह ही 500 नए पॉजिटिव केस आए थें। अभी शाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में 302 और कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। जिले में मंगलवार को लिए गए 2578 सेम्पल में यह पॉजिटिव मिलें हैं। सीएमएचओ ने बताया आज कुल मिलाकर 802 मरीज सामने आएं है। हालात यह है कि डिप्टी सीएमएचओ योगेन्द्र तनेजा और एपिडेमोलोजिस्ट नीलम प्रताप भी कोरोना पॉजिटिव आ गये है। जिससे स्वास्थ्य महकमे में हडकंप सा मच गया है। वहीं शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी और राजमाता सुशीला कुमारी भी संक्रमित हो गये है। दरअसल, कोरोना वायरस बीकानेर सहित प्रदेशभर में हर रोज नए आंकड़े को छू रहा है। बता दे,मंगलवार को पहली बार 840 केस आए थे  उधर, पीबीएम अस्पताल में व्यवस्थायें एक बार फिर हांफने लगी है। वंही आमजन भी लापरवाही की हदें तोड़ रहा है ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीकानेर : प्रशासन की समझाइश पर माना कोरोना पाॅजिटिव दूल्हा, स्थगित किया विवाह,बुधवार को होनी थी शादी

Wed Apr 21 , 2021
बीकानेर : प्रशासन की समझाइश पर माना कोरोना पाॅजिटिव दूल्हा, स्थगित किया विवाह,बुधवार को होनी थी शादी बीकानेर@जागरूक जनता। बम्बलू गांव में शिव मंदिर के पास रहने वाले एक युवक ने कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट होने के बाद जिला प्रशासन की […]

You May Like

Breaking News