राजस्थान में 4 दिन एक्टिव रहेगा मानसून


उदयपुर और जयपुर संभाग के 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी; माउंट आबू में सबसे ज्यादा 5 इंच पानी गिरा, जैसलमेर में गर्मी, पारा 40 डिग्री

जयपुर। राजस्थान के कई हिस्सों में मानसून फिर से मेहरबान होने लगा है। मौसम केंद्र जयपुर के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा के मुताबिक आगामी 3-4 दिन के लिए उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, अलवर, दौसा, जयपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां भारी बारिश होने की आशंका है। जयपुर में शुक्रवार दोपहर बाद तेज बारिश हुई। 16 सितंबर तक राजधानी में बादल छाए रहेंगे। जिले के कई हिस्सों में बादल गरजने के साथ बौछारें भी पड़ेंगी। यहां का अधिकतम तापमान भी 33 डिग्री के आसपास बना रहेगा।

सिरोही जिले में भारी बारिश

पिछले 24 घंटे में राजस्थान के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान के सिरोही जिले में माउंट आबू सहित एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश और उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे में माउंट आबू में सर्वाधिक 117 MM (करीब 5 इंच) बारिश दर्ज की गई।

जैसलमेर में गर्मी

पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर के सेड़वा में 65 MM बारिश दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान के करौली जिले में सबसे ज्यादा 34.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। पश्चिमी राजस्थान के जैसमलेर में पारा 39.6 डिग्री चढ़ गया। इससे लोग गर्मी से परेशान रहे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुसुम कंपोनेंट-ए योजना में प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत

Fri Sep 10 , 2021
जयपुर @ jagruk janta। राज्य में क्रियान्वित की जा रही कुसुम कम्पोनेंट-ए योजना के अन्तर्गत अपनी बंजर व अनुपयोगी भूमि पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापना हेतु चयनित कृषकों व विकासकर्ताओं को सरकार द्वारा बड़ी राहत प्रदान की गई है। राजस्थान […]

You May Like

Breaking News