राजस्थान में 4 दिन एक्टिव रहेगा मानसून

उदयपुर और जयपुर संभाग के 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी; माउंट आबू में सबसे ज्यादा 5 इंच पानी गिरा, जैसलमेर में गर्मी, पारा 40 डिग्री

जयपुर। राजस्थान के कई हिस्सों में मानसून फिर से मेहरबान होने लगा है। मौसम केंद्र जयपुर के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा के मुताबिक आगामी 3-4 दिन के लिए उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, अलवर, दौसा, जयपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां भारी बारिश होने की आशंका है। जयपुर में शुक्रवार दोपहर बाद तेज बारिश हुई। 16 सितंबर तक राजधानी में बादल छाए रहेंगे। जिले के कई हिस्सों में बादल गरजने के साथ बौछारें भी पड़ेंगी। यहां का अधिकतम तापमान भी 33 डिग्री के आसपास बना रहेगा।

सिरोही जिले में भारी बारिश

पिछले 24 घंटे में राजस्थान के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान के सिरोही जिले में माउंट आबू सहित एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश और उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे में माउंट आबू में सर्वाधिक 117 MM (करीब 5 इंच) बारिश दर्ज की गई।

जैसलमेर में गर्मी

पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर के सेड़वा में 65 MM बारिश दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान के करौली जिले में सबसे ज्यादा 34.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। पश्चिमी राजस्थान के जैसमलेर में पारा 39.6 डिग्री चढ़ गया। इससे लोग गर्मी से परेशान रहे।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...