चाइनीज मांझा बेचने वालों की सूचना देने पर मोहन सिंह वेलफेयर सोसायटी देगी नगद पुरस्कार,इन नम्बरों पर दे सूचना..

बीकानेर@जागरूक जनता। शहर में बीते दिनों चायनीज मांझे के कारण एक घर का चिराग बुझ गया । जिसके बाद से प्रशासन के साथ – साथ सामाजिक संस्थाए भी मांझे के खिलाफ एक्शन में है । कल मंगलवार को भी सामाजिक कार्यकर्ताओं की जागरूकता के चलते एक दुकान पर चायनीज मांझे को जब्त कर दुकान को सीज कर दिया गया । इसी कड़ी में अब चायनीज मांझे को पकड़ाने वालों को इनाम देने का भी एलान किया गया है । मोहन सिंह वेलफेयर सोसायटी की तरफ से ये एलान किया गया है ।

सोसायटी चायनीज मांझा पकड़वाने वाले प्रथम तीन लोगों को 1100 रूपए का पुरस्कार और सम्मानित करेगी साथ ही इनके अलावा भी जागरूक लोगों को सम्मानित किया जाएगा । इस सम्बंध में सोसायटी से जुड़े लोगों ने बताया कि हमारा मकसद है कि इस मांझे के कारण हर वर्ष हजारों की संख्या में बेजुबान पक्षी इसकी चपेट में आ जाने के कारण मर जाते है तो इनकी भी सुरक्षा हो सके । जागरूकता के लिए चलाए जाने वाले इस अभियान में सोसायटी का मकसद है कि आमजन इसको लेकर जागरूक हो और कुछ दिन की मौज मस्ती के लिए किसी भी व्यक्ति या फिर बेजुबान की जान की बाजी ना लगाई जावे ।

सोसायटी ने इसके लिए दो नम्बर भी दिए है जिन पर कोई भी व्यक्ति चायनीज मांझे की जानकारी दे सकता है अथवा सीधे अपने थाना क्षेत्र में भी दे सकता है । गुप्त सुचना देने वाले जागरूक लोग बजरंग तंवर 9001441007 और ऋषि पारीक 8387975080 नम्बर पर भी सुचना दे सकता है जिसकी सम्पूर्ण जानकारी गुप्त रखी जाएगी

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...