Jio के 84 दिन वाले सस्ते रिचार्ज प्लान ने करोड़ों यूजर्स की मौज करा दी है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ बहुत कुछ फ्री में मिलेगा।

Jio के सबसे ज्यादा करीब 46 करोड़ से ज्यादा मोबाइल यूजर्स हैं। कंपनी अपने यूजर्स के लिए कई सस्ते रिचार्ज प्लान ऑफर करती है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा समेत कई बेनिफिट्स मिलते हैं। जियो के पास 84 दिन की वैलिडिटी वाले कई रिचार्ज प्लान हैं, जिनमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ अनलिमिटेड 5G और फ्री SMS के साथ-साथ OTT ऐप्स का भी एक्सेस मिलता है।
जियो का 84 दिन वाला प्लान
जियो का यह सस्ता रिचार्ज प्लान 1,029 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान में यूजर्स को 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है। यह प्लान डेली 2GB हाई स्पीड डेटा के साथ आता है। इस तरह से यूजर्स को कुल 168GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलेाग।
इसके अलावा यूजर्स को इसमें डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलेगा। यही नहीं, यूजर्स को इस प्लान में OTT ऐप का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसमें यूजर्स को Amazon Prime Video का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ ही, इसमें Jio TV और Jio Cloud ऐप का फ्री एक्सेस मिलेगा।
जियो 84 दिन वाला प्लान
इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान की खास बात यह है कि इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेट का लाभ मिलता है। हालांकि, इसके लिए आपके पास 5G स्मार्टफोन होना चाहिए। साथ ही, आप जियो के 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हो। इस तरह से आप इस प्लान के साथ फ्री में अनलिमिटेड इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं।
1028 रुपये वाला प्लान
इस प्लान के अलावा जियो के पास 1028 रुपये वाला रिचार्ज प्लान भी है, जिसमें यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें भी डेली 2GB हाई स्पीड डेटा मिलता है। साथ ही, यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग और डेली 100 फ्री SMS के साथ आता है। इसमें यूजर्स को Amazon Prime Video की बजाय Swiggy का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलेगा।