बीकानेर में कोरोना का मीटर डाउन की ओर, गुरुवार की दूसरी रिपोर्ट में आए इतने पॉजिटिव इन क्षेत्रों से
बीकानेर@जागरूक जनता । जिले में कोरोना मीटर में गिरावट जारी है जंहा इसके आंकड़े इन दिनों राहत वाले सामने आ रहे है । गुरुवार को सुबह रिपोर्ट हुए 90 पॉजिटिव के बाद अभी शाम को आई दूसरी रिपोर्ट में 63 पॉजिटिव और सामने आए है ऐसे में आज 1208 सेंपल में से कुल 153 कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए है । लेकिन इन राहत के आंकड़ो के बीच बीकानेर में ब्लैक फंगस के मामले रिपोर्ट हो रहे है जो कि बड़ी चिंता की बात है गुरुवार को ब्लेक फंगस से तीसरी मौत हुई है वंही 15 से अधिक मामले रिपोर्ट हो चुके है ऐसे में इस तीसरी आहट से पहले से अधिक सतर्क रहना होगा । जागरूक जनता आप सभी से अपील करता है कि सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का ईमानदारी से पालन करें ताकि आप व आपका परिवार इस भयावह दौर में सुरक्षित रहे ।
गुरुवार को रिपोर्ट हुए पॉजिटिव इन इलाकों से
अखासर,नाल रोड,वेद मघाराम कॉलोनी,आचार्यो की घाटी,उदरामसर,उदासर, तिलक नगर,सुजानदेसर, शीतला गेट,शिवबाड़ी, सागर रोड,सर्वोदय बस्ती,रानी बजार, रांगड़ी चौक, रामपुरा बस्ती, कोलासर,गंगाशहर,जेल रोड,बंगला नगर,पूगल रोड,प्रताप बस्ती, पटेल नगर,पारीक चौक, पाबु बारी,पुरानी PG होस्टल,नोखा,नापासर, नाल,MP कॉलोनी,लालगढ़, mdv कॉलोनी,कोलायत, kk कॉलोनी, कानासर,कैलास पूरी,जयपुर रोड,हनुमान नगर,गोलछा मोहौला,गोगा गेट,गांधी कॉलोनी,दमानी चौक,चोखूँटी, BSF केम्पस,बोथरा कॉम्प्लेक्स, बीछवाल,भीम नगर,बड़ा बाजार,बरसिंहसर,बागड़ी मोहौला, अम्बेडकर कॉलोनी,मिलिट्री हॉस्पिटल आदि इलाको से रिपोर्ट हुए है ।