मंदिर मे नियमित पाठ पूजा रहेगी जारी
मेंहदीपुर बालाजी। दशहरे पर अधिक भीड़ होने कि संभावना को देखते व प्रदेश व देश में कोरोना की तिसरी लहर से बचाव के चलते दिनाक 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक मेंहदीपुर बालाजी महाराज के दर्शन दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेगे। बालाजी मंदिर ट्रस्ट सचिव एम के माथुर ने जानकारी देते हुए बताया।
की श्री बालाजी महाराज घाटा मेहंदीपुर ट्रस्ट ने दौसा करौली जिला प्रशासन से मीटिंग कर श्रद्धालुओं के हित को देखते हुए यह सयुक्त बड़ा निर्णय लिया गया । जिसमें मेहंदीपुर बालाजी मंदिर को 13 तारीख से 17 अक्टूबर तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। दशहरे पर अधिक भीड़ की संभावनाओं को देखते हुए मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट ने जनहित में एक बड़ा फैसला लेते हुए मेहंदीपुर बालाजी मंदिर को बंद रखकर श्रद्धालुओं के दर्शनो पर रोक लगाई गई है। बालाजी मंदिर बंद रखने के फैसले पर उन्होंने श्रद्धालु से खेद जताया। और कहां यह जनहित में लिया गया फैसला है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है। बालाजी मंदिर में सिर्फ बंद कपाटो मे आरती व मंदिर में लगने वाली भगवान के नियमित भोग प्रसादी लगना जारी रहेगी । वही मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं से अपील की है सरकार की गाइडलाइन का पालन करते अधिक भीड़ इकट्ठी ना करें घर पर ही रहकर दशहरे का पावन पर्व शांति व शालीनता से मनाएं जिससे कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सके।
.
.
.