इन राज्यों में मास्क जरूरी, रैंडम टेस्टिंग से लेकर आइसोलेशन तक, विदेशी यात्रियों के लिए गाइडलाइन्स जारी

नई दिल्ली। दुनिया के कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर केंद्र सरकार एक्टिव हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इसको लेकर एक हाई लेवल मीटिंग की। पीएम मोदी की इस मीटिंग के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने हवाई अड्डों पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की टेस्टिंग के लिए गाइडलाइन्स जारी की हैं।

दुनियाभर में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। चीन और अमेरिका सहित कई देशों में कोरोना वायरस बेकाबू हो गया है। रोजाना सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है। कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर भारत सरकार भी अलर्ट हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कोरोना को लेकर एक हाईलेवल बैठक ली और जरूरी निर्देश दिए। इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी लगातार अधिकारियों और एक्सपर्ट्स के साथ मिलकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। एक ओर जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को समीक्षा बैठक की तो वहीं दिल्ली, यूपी, पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, केरल, कर्नाटक, ओडिशा में भी मीटिंग हुई।

यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी

भारत सरकार की तरफ से विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी दी गई है। इसमें वैक्सीनेशन से लेकर टेस्टिंग तक की बात कही गई है। आइए जानते हैं विदेशी यात्रियों के लिए गाइडलाइन में क्या-क्या है।

  • — जो भी अंतरराष्ट्रीय यात्री भारत आ रहे हैं, उनका उस देश में वैक्सीनेशन जरूरी।
  • — यदि आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग जरूरी है। इसके साथ ही ट्रैवल और सभी एंट्री प्वाइंट्स पर एयरलाइंस को इन चीजों का ध्यान रखना होगा।
  • — यात्रा के दौरान किसी में भी कोरोना के लक्षण पाए जाने पर उसे स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल के तहत आईसोलेट किया जाएगा। इसके साथ ही उसे मास्क पहनना जरूरी होगा और दूसरे यात्रियों से अलग किया जाएगा।
  • — यात्रियों की डी-बोर्डिंग हो तो इस दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग का खयाल रखना होगा। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। एंट्री प्वाइंट्स पर स्वास्थ्य अधिकारियों की तैनाती हो।
  • — ऐसे मुसाफिर जिनकी स्क्रीनिंग के दौरान लक्षण दिखेंगे उन्हें तुरंत आईसोलेट किया जाएगा। फिर मेडिकल फैसिलिटी में प्रोटोकॉल के तहत ले जाया जाएगा।
  • — यदि स्क्रीनिंग के दौरान किसी भी यात्री में लक्षण पाए गए तो उसे तुरंत आइसोलेट कर नजदीकी मेडिकल फेसिलिटी में ले जाएं।
  • — फ्लाइट में कुल पैसेंजर की संख्या के दो फीसदी यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग की जाए।
  • — एयरपोर्ट पर टेस्टिंग को लेकर पूरी व्यवस्था होगी।
  • — यदि टेस्टिंग के बाद किसी भी यात्री का सैंपल पॉजिटिव पाया गया तो उसे जल्द से जल्द INSACOG लैब में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाए।

यूपी में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाना जरूरी
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया है। यूपी पुलिस ने अपने सभी कर्मचारियों के लिए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा सभी पुलिसकर्मियों को शत-प्रतिशत टीकाकरण का निर्देश दिया है।

दिल्ली AIIMS में भी मास्क हुआ अनिर्वाय
दिल्ली एम्स ने कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है। अब एम्स के स्टाफ को अस्पताल परिसर में कोविड नियमों का पालन करना होगा। इसके अलावा परिसर में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। एम्स परिसर में पांच से ज्यादा लोगों के जमा होने पर भी पाबंदी लगा दी है।

मुंबई, कर्नाटक, केरल, बंगाल, तमिलनाडु और झारखंड में भी अलर्ट
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल तमिलनाडु और झारखंड सहित कई राज्योें की सरकार अलर्ट पर है। इन राज्यों में भी इनडोर क्षेत्रों, बंद स्थानों और एयर कंडीशनिंग वाले क्षेत्रों में मास्क लगाने को एक बार फिर से अनिवार्य कर दिया गया है। मुंबई के मुंबा देवी मंदिर प्रबंधन ने भक्तों से अपील की है कि वे मंदिर में दर्शन के दौरान मास्क लगाने के आदेश का पालन करें।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

भारत, आईटी सेक्टर 2025 में पैदा करेगा 4.5 लाख से ज्यादा नई नौकरियां

भारत के आईटी सेक्टर में भर्तियों में 2025 की...

जिस दिन परामर्श उसी दिन होगी पैथोलॉजी जांच, मरीज को नहीं आना होगा दूसरे दिन

चिकित्सा शिक्षा सचिव ने मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध सभी...

संपूर्ण अजमेर संभाग के व्यक्तियों को मिलेगा चिकित्सा सुविधाओं का लाभ – देवनानी

नवीन मेडिसन ब्लॉक का हुआ शुभारम्भ जयपुर। अजमेर के जवाहर...