Jagruk Janta
Vishwasniya Hindi Akhbaar

Company

मल्लिकार्जुन खड़गे का PM पर तंज- 147 दिन बीत गए अभी तक नहीं मिला टाइम, रणभूमि में तब्दील हो गया खूबसूरत मणिपुर’

Manipur News: बीजेपी और केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए खड़गे ने आगे कहा कि खूबसूरत राज्य मणिपुर BJP की वजह से युद्ध के मैदान में बदल दिया गया है!

नई दिल्ली. मणिपुर से ताजा हिंसा और इंटरनेट बंद किए जाने की खबरें सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट कर कहा कि 147 दिन से मणिपुर के लोग परेशान हैं लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के पास राज्य का दौरा करने का समय नहीं है।

उन्होंने कहा कि मणिपुर हिंसा में स्टूडेंट्स को निशाना बनाए जाने की भयावह तस्वीरों ने एक बार फिर पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। अब यह स्पष्ट है कि इस संघर्ष में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा को हथियार बनाया गया है।

बीजेपी और केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए उन्होंने आगे कहा कि खूबसूरत राज्य मणिपुर BJP की वजह से युद्ध के मैदान में बदल दिया गया है! उन्होंने कहा, “अब समय आ गया है, पीएम नरेंद्र मोदी BJP के अक्षम मणिपुर मुख्यमंत्री को बर्खास्त करें। किसी भी आगे की उथल-पुथल को नियंत्रित करने के लिए यह पहला कदम होगा।”

मणिपुर में अब कैसी है स्थिति?
मणिपुर की राजधानी इंफाल के सिंग्जामेई इलाके में छात्रों और RAF के बीच झड़प के बाद, बुधवार को स्थिति शांत लेकिन तनावपूर्ण बनी हुई है। बीती रात हुई झड़प में 45 प्रदर्शनकारी घायल हो गए थे। इंफाल घाटी में प्रदर्शन और हिंसा की आशंका को देखते हुए मणिपुर पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और RAF के कर्मियों को तैनात किया गया है।

छह जुलाई से लापता दो छात्रों की हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों और RAF कर्मियों के बीच मंगलवार रात को झड़प हो गई थी, जिसके बाद अधिकारियों को प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े, लाठीचार्ज करना पड़ा और रबड़ की गोलियां चलानी पड़ी जिसमें 45 लोग घायल हो गए। घायलों में ज्यादातर छात्र हैं।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेन्स के साथ हो बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन: डॉ किरोड़ी लाल मीणा

उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन जयपुर। कृषि एवं...

कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के कार्य में लाएं गति-मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

मुख्यमंत्री ने ली नागरिक उड्डयन विभाग की समीक्षा बैठक विमानन...