
पीपाड़ शहर /जोधपुर। जोधपुर जिले के पीपाड़ शहर मालियान सब्जी मण्डी के पीछे लाखा बावड़ी से मेघवाल समाज उचियाड़ा बेरा की और जाने वाले आम रास्ते पर एक पक्ष द्वारा एक तरफ लोहे का गेट दुसरी और पत्थर गढ़ी कर लम्बे समय से अतिक्रमण कर रखा था। जिसे खुलवाने को लेकर मालियान सब्जी मण्डी अध्यक्ष जवरीलाल गहलोत और साथी पंच गण वहा गये और सामने वाले पक्ष को समझाइश के साथ अतिक्रमण रास्ते को खुलवाने का आग्रह किया तभी वहा कुछ महिलाए और युवा आये मण्डी अध्यक्ष के साथ बदसलूकी करने लगे पंचगण को भी गाली-गलौज किया और फिर उस पक्ष ने अध्यक्ष पर पत्थराव कर दिया जिसे उनको गंभीर चोटे आई ।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में अध्यक्ष जवरीलाल गहलोत को प्राथमिक चिकित्सा के बाद गंभीर अवस्था में जोधपुर रेफर किया गया।