बीकानेर में रविवार को होगा महावेक्सीनेशन, स्वास्थ्य विभाग ने की बड़ी तैयारी, 131 केंद्रों पर लगेगी डोज, पढ़े खबर
बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर में रविवार को एक बार फिर 41 हजार के बड़े लक्ष्य के साथ वेक्सीनेशन होगा जिसमें 18+ व 45+ दोनो आयु वर्गों के लिए शहर से लेकर गांव-गांव ढाणी तक वेक्सीनेशन होगा जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने मोर्चा संभाल लिया है और सभी अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंप दी गई है । आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता ने जागरूक जनता को बताया कि हमारे पास वेक्सीन का फूल स्टॉक है ऐसे में रविवार को करीब 41 हजार के बड़े लक्ष्य के साथ दोनो वर्गों के लिए महाटीकाकरण अभियान के तहत कोविशिल्ड की डोज लगाई जाएगी । 18 से 44 आयु वर्ग वालों के लिए बीकानेर शहर में 18 केंद्रों व श्रीडूंगरगढ़ के 2 केंद्रों में सेशन आयोजित किये जायेंगे जिसके लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग आज रात 9 बजे ओपन होगी वंही शेष ग्रामीण क्षेत्रों के 111 केंद्रों पर ऑन स्पॉट बुकिंग के साथ उसी क्षेत्र के लाभार्थियों के लिए डोज उपलब्ध रहेगी । आरसीएचओ ने बताया 45+ आयु वर्ग वालो के लिए 56 केंद्रों में कोविशील्ड की डोज उपलब्ध रहेगी जिसमे बीकानेर शहर में 20 केंद्रों व शेष ग्रामीण क्षेत्रों के केंद्रों में सेशन आयोजित किये जायेंगे । बता दे, अभी इन दिनों जिले में रिकॉर्ड तोड़ वेक्सीनेशन हो रहा है जिसके लिए जिला कलेक्टर मेहता व उनके निर्देशन में आरसीएचओ डॉक्टर गुप्ता की टीम दिन रात लगी हुई है जंहा लगातार इसके बेहतर रिजल्ट सांमने आ रहे है । इन जगहों पर लगेंगे केम्प, देखे…



।
।