सुनो बीकानेरवासीयों,बिजली कनेक्शन काटने के धमकी भरे संदेशों से रहे सावधान, BKESL ने जारी की एडवाजरी..

बीकानेर@जागरूक जनता। साईबर ठग तकनीकी संसाधनों व सोशल मीडिया के दम पर रोजाना नए नए हथकंडे अपनाकर आमजन को शिकार बना रहे है । हाल ही में एक शातिर गिरोह बिजली कंपनी BKESL के नाम पर उपभोक्ताओं को फर्जी मैसेजों के जरिये अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रहा है। जंहा बीकानेर सहित राज्य में बिजली उपभोक्ताओं को बिल बकाया होने के धमकी भरे फर्जी संदेश भेजकर कोई गिरोह बिजली कम्पनियों के नाम अफवाह फैला रहा है।

पता चला है कि बिजली उपभोक्ताओं को भेजे जा रहे संदेश में कहा जा रहा है ‘प्रिय उपभोक्ता पिछले माह का बिल अपडेट नहीं होने के कारण आपका बिजली कनेक्शन आज रात 9.30 बजे काट दिया जाएगा. आप तत्काल हमारे इलेक्ट्रिसिटी अधिकारी से 9827382296 व 9142977876 पर सम्पर्क करें।’ यह संदेश मिलने के बाद जब कुछ उपभोक्ताओं ने इस नम्बरों पर फोन किया तो उनसे कहा गया कि ऑनलाइन भुगतान का वेरिफिकेशन करना है। इन उपभोक्ताओं को प्ले स्टोर पर जाकर कुछ डाउनलोड करने के लिए कहा गया। जबकि बिजली कम्पनिया कभी भी ऑनलाइन भुगतान का वेरिफिकेशन के लिए फोन नहीं करती हैं। उपभोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे इस तरह की कार्रवाई से बचे।

बिजली कंपनी ने जारी की एडवाइजरी
बीकेईएसएल इस तरह के कोई संदेश अपने उपभोक्ताओं को नहीं भेज रहा है ऐसे में उपभोक्ता इन फर्जी संदेशों से सावधान रहे और संदेश में दिए गए मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क नहीं करें। वैसे भी बीकेईएसएल बकाया राशि होने पर बिजली कनेक्शन काटने का कोई संदेश अपने उपभोक्ताओं को भेजती है तो उसमें सम्पर्क करने के लिए कोई नम्बर नहीं दिया जाता है।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन एमपी इकाई संगठन को मजबूती के होंगे प्रयास

जागरूक जनता नेटवर्क @ इंदौर। अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन मध्य...