पेटीएम स्टॉक मार्केट में हुई लिस्टेड:इन्वेस्टर्स को प्रति शेयर 350 रु. का घाटा, क्योंकि IPO के रेट से 9% नीचे हुई कंपनी की लिस्टिंग

मुंबई। डिजिटल मोबाइल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन के शेयरों की आज स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग हो गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर यह 1,955 रुपए पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 1,950 रुपए पर लिस्ट हुआ। यानी आईपीओ में जो इसका भाव था, उसकी तुलना में 9% नीचे लिस्ट हुआ है। अभी निवेशकों को प्रति शेयर 350 रुपए का घाटा इसमें हुआ है। अभी इसमें 13% की गिरावट है।

1,805 रुपए पर शेयर कर रहा है कारोबार

हालांकि बाद में यह शेयर 8% गिरावट के साथ 1805 रुपए पर कारोबार कर रहा था। इसने 1,657 का निचला स्तर बनाया और 1,961 रुपए का हाई बनाया। इसका मार्केट कैप 1.16 लाख करोड़ रुपए रहा। जबकि लिस्टिंग से पहले अनुमान 1.48 लाख करोड़ रुपए का था। आश्चर्य की बात यह रही कि यह शेयर अपने इश्यू प्राइस को भी टच नहीं कर पाया। हाल के समय में इश्यू के सब्सक्रिप्शन और लिस्टिंग, दोनों मामलों में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला यह शेयर रहा।

44% की गिरावट आ सकती है

ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी ने कहा है कि पेटीएम के स्टॉक में यहां से 44% की गिरावट आ सकती है। यह शेयर 1,200 रुपए तक जा सकता है। इसका मतलब यह हुआ की निवेशकों को आगे भी इसमें घाटा मिलने की संभावना है। इसने कहा है कि कंपनी को फायदा में आना उसके लिए बहुत बड़ी चुनौती है। साथ ही रेगुलेशन और कंपटीशन भी इसके लिए चिंता का विषय है।

काफी महंगा वैल्यूएशन है

पेटीएम का वैल्यूएशन काफी महंगा है। इसने कहा है कि रिजर्व बैंक जल्द ही फिनटेक के लिए बाय नाऊ, पे लेटर पर रेगुलेशन ला सकता है। इस ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि अपनी स्थापना से लेकर अब तक पेटीएम ने 19 हजार करोड़ रुपए की रकम जुटाई। यह सभी रकम घाटे में इस समय है।

पेटीएम का 18,300 करोड़ रुपए का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO है। कंपनी ने नए इक्विटी शेयर जारी करके 8,300 करोड़ रुपए जुटाए और मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटरों ने 10,000 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

1.89 गुना सब्सक्राइब हुआ था IPO
पेटीएम का IPO 1.89 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी को 4.83 करोड़ शेयरों के मुकाबले 9.14 करोड़ शेयरों की बोलियां मिली थी। यह काफी हद तक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के सपोर्ट के कारण हुआ। IPO में QIB का कोटा 2.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं रिटेल निवेशकों का कोटा 1.66 गुना भरा था। नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा केवल 24% ही भर पाया था।

2150 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से अलॉटमेंट
पेटीएम के शेयरों का 2150 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से अलॉटमेंट हुआ है। ग्रे मार्केट में शेयर का प्रीमियम अलॉटमेंट प्राइस से 20-25 रुपए कम है। पेटीएम की कमजोरी हाल के स्टार्टअप जैसे पीबी फिनटेक और FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स के बीच देखे गए ट्रेंड के उलट है, जिन्होंने स्टॉक मार्केट में शानदार डेब्यू किया था।

कंपनी इन पैसों का इस्तेमाल कहां करेगी?

  • कंपनी ने कहा है कि IPO के जरिए जुटाई गई रकम में से 4,300 करोड़ रुपए का इस्तेमाल अपने पेमेंट इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए करेगी। कंपनी अपने मर्चेंट और कस्टमर्स को टेक्नोलॉजी और फाइनेंशियल सर्विसेस पर और ज्यादा सुविधाएं देगी।
  • कंपनी 2,000 करोड़ रुपए का इस्तेमाल नए बिजनेस इनिशिएटिव और स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप के लिए करेगी।
  • बाकी रकम का इस्तेमाल जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...