Rajasthan News: सूत्रों के मुताबिक राजस्थान के विधायक व मंत्रियों को संगठन और सरकार में गुडगवर्नेंस का पाठ पढ़ाए जाने को लेकर जल्दी ट्रेनिंग दी जा सकती है।

जयपुर। राजस्थान में कई दिनों से मंत्रिमंडल फेरबदल, राजनीतिक नियुक्तियों और संगठन विस्तार की चल रही चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को दिल्ली में पार्टी के संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष और संघ कार्यालय में आरएसएस के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शर्मा की दोनों से मुलाकात इन्हीं मुद्दों के साथ गुडगर्वनेंस को लेकर चर्चा हुई। हालांकि, अभी भी सवाल यही है कि क्या राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार होगा?
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव और टीम के गठन से पूर्व भाजपा ने प्रमुख राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बुलाकर उनसे रायशुमारी करने की रणनीति अपनाई है। इसी के तहत शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और त्रिपुरा के डॉ. माणिक साहा की भाजपा मुख्यालय पर संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ बैठक हुई।
राज्यों की जरूरतों को जानने के बाद संगठन महामंत्री ने दोनों मुख्यमंत्रियों से राष्ट्रीय टीम में राज्य के प्रतिनिधित्व को लेकर सुझाव भी लिए। राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हो चुका है। लेकिन निगम, आयोगों की नियुक्तियां अभी होनी शेष है। जबकि त्रिपुरा में अभी प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव लंबित है।
विधायक-मंत्रियों को पढ़ाया जाएगा गुडगवर्नेंस का पाठ
सूत्रों के मुताबिक राजस्थान के विधायक व मंत्रियों को संगठन और सरकार में गुडगवर्नेंस का पाठ पढ़ाए जाने को लेकर जल्दी ट्रेनिंग दी जा सकती है। चर्चा है कि यह ट्रेनिंग कार्यक्रम अगले माह पहले या दूसरे सप्ताह में गुजरात में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर होगा। यह ट्रेनिंग कार्यक्रम काफी दिनों से लंबित बताया जा रहा है।