बीकानेर@जागरूक जनता। प्रदेश की सबसे बड़ी रीट परीक्षा में नकल की सेंध लगाने वाले गिरोह का एक गुर्गा बीकानेर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है । इस कार्यवाही को गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान उज्ज्वल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अंजाम दिया है । पकड़े गए आरोपी की पहचान गंगाशहर चौधरी कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय राकेश पुत्र रेवंतराम जाट के रूप में बताई जा रही है। आरोपी राकेश नकल गिरोह का मुख्य सरगना तुलसाराम कालेर का साथी है । जो अपने सरगना के साथ मिलकर इस आधुनिक चप्पल वाली नकल के कांड में सहयोगी के तौर पर काम कर रहा था । पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी राकेश रीट परीक्षा से एक दिन पहले 25 सितंबर को एक किराए की बस में करीब 15 से 20 परीक्षार्थियों को बैठाकर जयपुर रोड़ ले गया था । बताया जा रहा है कि इसी बस में नकल कांड का बॉस तुलसाराम भी सवार था । जिसने चलती बस में सभी परीक्षार्थियों को हाईटेक चप्पल के माध्यम से खास ट्रेंनिग दी।
गौरतलब है, बीते 26 सितंबर को रीट परीक्षा के दिन बीकानेर में नकल गिरोह के हाईटेक चप्पल कांड का भंडाफोड़ हुआ था जिसमे उसी दिन बीकानेर से एक महिला सहित पांच को गिरफ्तार किया गया था वंही बीकानेर पुलिस की सूचना पर अन्य तीन जिलों में छः व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई । जिसमे परीक्षार्थी व नकल गिरोह के सदस्य शामिल थे।