झुंझुनूं विद्याविहार नगर पालिका चुनाव परिणाम:25 वार्डों में से 23 पर निर्दलीयों की जीत

अब अध्यक्ष के लिए चुनाव 1 मार्च को होगा

​​​​​​​झुंझुनूं। विद्याविहार नगरपालिका के 25 वार्डों में शनिवार को हुए मतदान की मतगणना सोमवार को हुई। इसमें निर्दलीयों ने 25 में से 23 सीटें अपने नाम की। वहीं, भाजपा सिर्फ दो सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी। वहीं, कांग्रेस ने इन वार्डों में अपना उम्मीदवार ही नहीं उतारा। मतगणना पूरी होने के बाद नवनिर्वाचित पार्षदों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

आज सुबह एमके साबू पीजी कॉलेज परिसर में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई। जिसके परिणाम 11 बजे तक साफ हो गए। अब अध्यक्ष पद के लिए चुनाव एक मार्च को होगा और वाइस चेयरमैन का चुनाव दो मार्च को होगा।

ये निर्दलीय जीते
वार्ड 1 से राजेंद्र कुमार सैनी, वार्ड 2 से महेंद्र, वार्ड 3 से अनुजा, वार्ड 4 से अनिल कुमार महाला, वार्ड 5 से मधु शर्मा, वार्ड 6 से प्रमीला रावत, वार्ड 7 से रोहिताश्व सिंह, वार्ड 8 से अंबिका, वार्ड 10 से शांति, वार्ड 11 से राम प्रताप, वार्ड 13 से भानू प्रिया, वार्ड 14 से कृष्णा, वार्ड 15 से दीप्ति सिंह, वार्ड 16 से सुमन बेनीवाल, वार्ड 17 से कमलेश रनवा, वार्ड 18 से कांता शर्मा, वार्ड 19 से निर्मल देवी, वार्ड 20 से धर्मेंद्र नांगल, वार्ड 21 से अभय हरलालका, वार्ड 22 से नरेंद्र, वार्ड 23 से रणधीर सिंह, वार्ड 24 से राजेश झाझरिया, वार्ड 25 से महेश कुमार।

भाजपा से ये जीते
वार्ड 9 से भाजपा से सिकंदरा, वार्ड 12 से रश्मी सोनी जीतीं।

अब अध्यक्ष की तैयारी
अध्यक्ष के लिए चुनाव 1 मार्च को होगा। इसके लिए 23 फरवरी को अध्यक्ष के लिए लोक सूचना जारी होगी। नामांकन पत्र 24 फरवरी अपराह्न 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। 25 फरवरी को जांच होगी, जबकि 26 फरवरी को अपराह्न 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसी दिन चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। 1 मार्च को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक मतदान होगा। इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 2 मार्च को होगा।

  • 1.राजेन्द्र कुमार
  • 2.महेंद्रअनुजा
  • 4.अनिल महला
  • 5.मधु शर्मा
  • 6.प्रमिला रावत
  • 7.रोहिताश्व सिंह
  • 8.अम्बिका
  • 9.सिकंदर
  • 10.शांति
  • 11.रामप्रताप
  • 12.रश्मि सोनी
  • 13.भानुप्रियाकृष्णा
  • 15.दीप्ती
  • 16.सुमन बेनीवाल
  • 17.कमलेश रणवा
  • 18.कांता शर्मा
  • 19.निर्मला देवी
  • 20.धर्मेन्द्र
  • 21.अभय हरलालका
  • 22.नरेंद्र
  • 23.रणधीर सिंह
  • 24.राजेश झाझड़िया
  • 25.महेश कुमार

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...