JEE Advanced 2025 का इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी, 23 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन होंगे शुरू

जेईई एडवांस्ड 2025 इंफॉर्मेशन ब्रोशर को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार नीचे खबर में संबंधित जरूरी डिटेल पढ़ सकते हैं।

JEE Advanced 2025 Information Brochure: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर ने आज यानी 21 दिसंबर 2024 को जेईई एडवांस्ड 2025 का इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी कर दिया है। उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर सूचना बुलेटिन को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि जेईई एडवांस्ड 2025 की परीक्षा अगले साल मई में आयोजित की जाएगी।

जारी किए गए ब्रोशर के अनुसार, जेईई एडवांस्ड के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 23 अप्रैल 2025 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 मई 2025 है। पंजीकृत उम्मीदवारों के शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 5 मई, 2025 है।

कब होगा एग्जाम?
जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा 18 मई को पेपर I और II के लिए आयोजित की जाएगी। पेपर I सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 11 मई 2025 को जारी किए जाएंगे, जिसे 18 मई 2025 तक डाउनलोड किया जा सकेगा।

कैस करें चेक व डाउनलोड
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड 2025 का इंफॉर्मेशन ब्रोशर को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
इतना करने के बाद उम्मीदवारों के सामने एक पीडीएफ खुल जाएगी।
इसके बाद उम्मीदवीर उसे चेक करें और डाउनलोड कर लें।
आखिरी में एक प्रिंट आउट ले लें।

ये रहा डायरेक्ट लिंक
जारी किए गए इंफॉर्मेशन ब्रोशर(JEE Advanced 2025) में कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, परीक्षा तिथि, आदि अहम जानकारी को देख व पढ़ सकते हैं। बता दें कि आईआईटी में दाखिला लेने के लिए इस प्रवेश परीक्षा में दो पेपर होंगे- पेपर 1 और पेपर 2- प्रत्येक की अवधि तीन घंटे होगी।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jagruk Janta Hindi News Paper 12 November 2025

Jagruk Janta 12 November 2025Download

National हाइवे पर एयरफोर्स के जगुआर और सुखोई-30 ने भरी उड़ान

ये तीसरी बार है, जब इस हाईवे पर एयरफोर्स...

जिम्मेदार चैनल ऐसी झूठी News कैसे फैला सकते हैं-हेमा मालिनी

Dharmendra News: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के...