शिक्षक चिंतनशील, अध्ययनशील व प्रतिभाशाली होना जरूरी है-राजेश्वर सिंह


सम्पर्क संस्थान का भव्य गुरुवंदन अलंकरण समारोह सम्पन्न

जयपुर। सामाजिक सरोकारो में सदैव अग्रणी सम्पर्क संस्थान के तत्वावधान में शिक्षक दिवस पर गुरुवंदन अलंकरण का आयोजन समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। जयपुर स्थित होटल ग्रैंड सफारी में समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व मंडल राजस्थान के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी मोटिवेशनल सपीकर मनोज शर्मा,विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद डॉ ममता शर्मा, संस्थान अध्यक्ष अनिल लढ़ा तथा प्रदेश समन्वयक रेनू शब्दमुखर ने देश भर से आये 35 शिक्षकों को स्मृति चिन्ह व दुपट्टा पहनाकर गुरुवंदन अलंकरण से सुशोभित किया।
इस अवसर पर डॉ.आरती भदोरिया ने अपने मधुर कंठ से सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। तत्पश्चात अध्यक्ष अनिल लढ़ा ने संपर्क संस्थान के मिशन सेव बेटी सेफ़ बेटी के साथ ही संस्थान द्वारा किये जा रहे साहितियक सामाजिक कार्यों की 21 वर्षों की निरंतर यात्रा के बारे में विस्तार से बताया।
रेनू शब्दमुखर ने गुरूवंदन अलंकरण को अपने आप में महती बताते हुए अपने जीवन को सफल बनाने वाले गुरु से अवगत कराया।

राजेश्वर सिंह ने अपने अतिथि भाषण में कहा कि शिक्षक चिंतनशील ,अध्ययनशील व प्रतिभाशाली होना जरूरी है।इस अवसर पर उन्होंने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के शेक्षिक विचारों को समझने व अपनाने की बात कही।
विशिष्ट अतिथि डॉ.ममता शर्मा ने अपनेआप को विशिष्ट मानकर स्वयं का सम्मान करने व शिक्षक के रूप में अपनी सम्भावनाओ को बढ़ाने की बात कही।उन्होंने कहा कि हमे एपीजे अब्दुल कलाम साहब के व्यक्तित्व से सकारात्मक चिंतन सीखना चाहिए। शिक्षक को निरंतर स्वयं को परिमार्जित करते रहना जरूरी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री मनोज शर्मा ने संपर्क संस्थान के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि यदि नियत साफ़ हो तो कठिन लक्ष्य भी आसान हो जाता है। जीवन मे कभी निराश न होते हुए सदैव आगे बढ़ने व सकारात्मक रहने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर संपर्क साहित्यिक संस्थान के साल भर विभिन्न गतिविधियां जैसे सावन महोत्सव ,होली पर्यावरण दिवस ,
देशभक्ति कविता प्रतियोगिता आदि में प्रथम, द्वितीय , तृतीय व विशेष पुरस्कार पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन कोटा से आई हुई उद्घोषक डॉ रेनू श्रीवास्तव ने किया।

.

.

.

.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बड़ा भंडाफोड़: अंतरराज्यीय गिरोह के तीन शातिर आरोपियों को डीएसटी व गंगाशहर पुलिस ने चंद घण्टो में दबोचा

Mon Sep 6 , 2021
-नारायण उपाध्यायबीकानेर@जागरूक जनता। लेडी सिंघम प्रीति चन्द्रा की टीम इतनी मजबूत और चाक चौबंद है जिसका अंदाजा रविवार को हुई घटना से पता चलता है । जंहा  जिला स्पेशल सेल ( डीएसटी) व गंगाशहर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने […]

You May Like

Breaking News