जयपुर@जागरूक जनता। बुधवार आधी रात को प्रदेश के आईपीएस व आईएएस लॉबी में भूचाल आ गया । राज्य के कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव डॉ रविंद्र गोस्वामी के अधोहस्ताक्षर द्वारा जारी आदेश से देर रात्रि प्रदेश के 39 आईपीएस अफसरों के तबादले के किये गए है । जिसमे हाल ही में अपने भाई की जमीन से जुड़ा विवाद सामने आने के बाद बीकानेर एसपी प्रीति चन्द्रा पर गाज गिरी है। जंहा एसपी प्रीति चंद्रा को बीकानेर एसपी से हटाकर पुलिस अधीक्षक (पुलिस मुख्यालय) सिविल राइट्स जयपुर लगाया गया है। बीकानेर के नये एसपी अब योगेश यादव होंगे।
संभाग के श्रीगंगानगर का एसपी भी फिर बदल दिया गया है। श्रीगंगानगर एसपी राजन दुष्यंत को पाली एसपी लगाया गया है। श्रीगंगानगर के नये एसपी आनंद शर्मा होंगे। बता दें कि पूरे प्रदेश के कुल 39 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। गौरतलब है बीकानेर एसपी के भाई की ज़मीन से जुड़े विवाद को लेकर जेएनवीसी थानाधिकारी व तीन अन्य के खिलाफ एसीबी में मुकदमा दर्ज हो गया है। जिसके बाद उनके तबादले को लेकर कयास लगाने शुरू हो गए थे । और अंततः आधी रात को कार्मिक विभाग द्वारा जारी आईएएस अफसरों की जंबो तबादला सूची में प्रीति चंद्रा को बीकानेर एसपी से हटा दिया गया ।
18 आईएएस अधिकारियों के तबादला सूची में बीकानेर भी शामिल
आधी रात को जारी हुई प्रदेश के 18 आईएएस अधिकारियों की तबादले सूची में बीकानेर में भी बड़ा फेरबदल हुआ है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ को संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी राजस्थान जयपुर लगाया गया है। वहीं काना राम को माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीकानेर लगाया गया है। डॉ नीरज कुमार पवन को उपनिवेशन विभाग बीकानेर का आयुक्त लगाया गया है। वंही बीकानेर कलेक्टर रह चुके कुमार पाल गौतम को आरयूआईडीपी से हटाकर राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं कॉलेज शिक्षा विभाग आयुक्त संदेश नायक अब सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग एवं प्रबंध निदेशक, राज कॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड जयपुर के आयुक्त व संयुक्त शासन सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे। प्रदीप के गवांडे को पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग जयपुर का निदेशक बनाया गया है।