
जयपुर. राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित राजस्थान मसाला कॉन्क्लेव का आयोजन सोमवार को बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर में किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य में मसाला कॉन्क्लेव का आयोजन मसाला उद्योग को नई दिशा और गति प्रदान करेगा।
कार्यक्रम में श्याम धनी इंडस्ट्रीज लिमिटेड श्याममसाले ने भी सहभागिता की। कंपनी की ओर से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि श्यामधनी इंडस्ट्रीज भारत की पहली कंपनी है, जिसने IPM ग्रेड मसालों को लॉन्च किया है। कंपनी के इस नवीनतम प्रयास की मुख्यमंत्री ने विशेष सराहना की।
इस अवसर पर श्यामधनी इंडस्ट्रीज के निदेशक श्रीराम अवतार अग्रवाल जी को मुख्यमंत्री द्वारा समानित किया गया. श्री अग्रवाल ने अपनी प्रेरणादायक उद्यमयात्रा साझा की कॉन्क्लेव के बायर.सेलर मीट सत्र में श्री अग्रवाल ने विशेषरूप से एफपीओ फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन से संवाद किया। उन्होंने कहा कि श्याम धनी इंडस्ट्रीज हमेशा किसानों और एफपीओके साथ मिलकर कार्य करने को प्राथमिकता देती है। साथ ही कंपनी किसानों को गुणवत्ता मानकों और बाज़ार की मांग की जानकारी भी उपलब्ध कराती है, ताकि वे प्रतिस्पर्धी कीमतों पर टिकाऊ उत्पादन कर सकें। श्री अग्रवाल ने किसानो से कहाकि आप कंपनी के साथ मिलकर अनुबंध खेती के तहत IPM मसालो का उत्पादन करें.