30 हजार से ज्यादा लोगों ने एक साथ एक घंटे किया योगासन, 33 जिलों में 150 शिक्षकों ने किया वर्चुअली संवाद
जागरूक जनता नेटवर्क
जयपुर। सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज राजस्थान में लाखों लोग योग कर रहे है। कोरोना महामारी की वजह से इस बार ‘योग के साथ रहो, घर पर रहो’ थीम पर योगासन किया जा रहा है। प्रदेश की विभिन्न सामाजिक संस्थान, योग संस्थान, सरकारी विभागों और निजी स्तर पर योग के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
इनमें सबसे बड़ा आयोजन क्रीड़ा भारती संस्थान सबसे बड़ा आयोजन कर रहा है। जिसमें राजस्थान में एक साथ 30 हजार से ज्यादा लोग एक साथ ऑनलाइन सोशल मीडिया लिंक से जुड़कर एक घंटे योग कर रहे है। प्रदेश के सभी 33 जिलों में 150 योग शिक्षकों ने मिलकर वर्चुअल संवाद कर सोमवार सुबह 6:30 बजे से 7:30 बजे तक योगासन करवाना शुरु किया। इसमें योग अभ्यास के प्रोटोकॉल का पालन किया गया। इसमें अर्जुन अवार्डी और ओलंपियन गोपाल सैनी भी शामिल हुए।
क्रीड़ा भारती के प्रदेश यसंयोजक मेघ सिंह शेखावत ने बताया कि क्रीड़ा भारती के बैनर तले 19 जून से तीन दिवसीय योग दिवसीय चलाया जा रहा था। इस योग शिविर में डेढ़ सौ शिक्षक वर्चुअली योग करवा रहे थे। पूरे प्रदेश में एक शिक्षक के पास ऑनलाइन करीब 40 से 50 परिवारों को योगाभ्यास करवाया। इसका समापन भी योग दिवस पर होगा।।
भाजपा के कार्यकर्ता वार्ड स्तर से मंडल स्तर पर करेंगे योगासन
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता वार्ड स्तर से लेकर मण्डल स्तर पर योग दिवस पर विभिन्न स्थानों पर योग करेंगे। इसमें पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी सांसद,विधायक,जिलाध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधि प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर उपस्थित रहेंगे। इसी तरह, माहेश्वरी समाज जयपुर और दी एजुकेशन कमेटी ऑफ दी माहेश्वरी समाज द्वारा भी ऑनलाइन योग सत्र होगा। इसमें योगाचार्य श्रवण कुमार योग करवाएंगे। यह कार्यक्रम सोमवार सुबह पौने 7 बजे से 8 बजे तक होगा। इसका सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।
जयपुर शहर उपखंड स्तर पर भी योग
जयपुर में उपखंड स्तर पर योग कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व योग व नेचुरोपैथी कन्सलटेन्ट डॉक्टर शेखर शर्मा उपखण्ड जयपुर क्षेत्र में आसन-प्राणायाम व ध्यान का ऑनलाइन अभ्यास करवाएंगे। डॉक्टर शर्मा कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 21 जून 2021 को सुबह 8 बजे से 9 बजे तक सप्तम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ‘योग के साथ रहो, घर पर रहो’ थीम पर संवाद भी करेंगे।
जयपुर सिटी एसडीएम युगान्तर शर्मा ने बताया कि यह ऑनलाइन वर्चुअल संवाद पंचायत समिति झोटवाड़ा के समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्रों पर मुख्यालय के कार्मिक एवं आमजन के साथ वर्तमान इम्यूनिटी बढाने में योगा, प्राणायाम के योगदान पर होगा। इसके अलावा राजस्थान राज्य प्राकृतिक चिकित्सा विकास बोर्ड और जोधपुर स्थित राजस्थान आयुर्वेद यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में भी योग करवाया जाएगा। इसके अलावा डिप्टी डायरेक्टर, आयुर्वेद विभाग द्वारा भी योग कार्यक्रम ऑनलाइन चलाया गया।