जयपुर मे जल्द शुरू हो इंटीग्रेटेड टैक्सटाईल पार्क, सांसद बोहरा ने की केन्द्रीय मंत्री पियुष गोयल से मांग

जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने केन्द्रीय कपड़ा मंत्री पियुष गोयल से नई दिल्ली मे भेंट कर जयपुर मे इंटीग्रेटेड टैक्सटाईल पार्क स्थापना करने की मांग की। बोहरा ने बताया कि भारत सरकार की सागरमाला परियोजना में लॉजिस्टिक पार्क की 13 परियोजनाएं शामिल की गई हैं। ये परियोजनाएं सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, रेल मंत्रालय, प्रमुख बंदरगाहों और राज्य सरकारों के सयुंक्त अंशदान से शुरू की गई हैं। इसके अलावा भी सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा भारतमाला प्रथम चरण के तहत 35 मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) विकसित किये जाने का प्रावधान है।

सांसद बोहरा ने मंत्री से कहा कि राजस्थान राज्य खनीज एवं प्राकृतिक सम्पदा की उपलब्धता में देश के चोटी के राज्यों मे शामिल है। राज्य मे लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना पर यहां के उद्यमी एवं व्यवसायीयों को अनेक प्रकार के कच्चे माल, खनीजों तथा छोटे-बड़े उत्पादों को देश-विदेश मे भिजवाने के लिये अन्य राज्यों के लॉजिस्टिक हबों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

जयपुर राजस्थान की राजधानी होने के कारण यहाँ सभी प्रकार की आधारभूत सुविधायें एवं औद्योगिक इकोसिस्टम मौजूद है। जयपुर हस्तशिल्प और परम्परागत लघु उद्योगों के लिये विष्वविख्यात है। क्षेत्र मे पर्याप्त मात्रा मे दक्ष श्रमिकों/कारीगरों/प्रोफेषनल्स की उपलब्धता भी है, लॉजिस्टिक पार्क बनाये जाने से पूरे राजस्थान के उद्यमीयों, व्यापारियों को लाभ मिलेगा तथा क्षेत्र मे रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे। मंत्री ने सांसद बोहरा की मांग को जल्द पुरा करने का आष्वासन दिया।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jagruk Janta Hindi News Paper 22 October 2025

Jagruk Janta 22 October 2025Download

पावन Dham मन्दिर पर अन्नकूट महोत्सव आयोजित

अलवर : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी...

प्रेस क्लब के 34वें स्थापना दिवस का शानदार आगाज, रंगबिरंगी रोशनी में नहाया क्लब परिसर

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब के 34वंे स्थापना दिवस समारोह...