विधायक सिद्धि कुमारी ने शहरी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र बीछवाल का किया औचक निरीक्षण


बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर पूर्व विधानसभा विधायक सिद्धि कुमारी द्वारा आज शहरी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र बीछवाल का औचक निरीक्षण किया शहरी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ पी के सरीन ने यूपीएससी की दैनिक कार्यप्रणाली ओपीडी आदि की जानकारी दी विधायक द्वारा कोरोना महामारी की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए यूपीएससी, बीछवाल में किसी भी प्रकार के दवा स्टॉफ व अन्य कमी के बारे में मेडिकल ऑफिसर द्वारा जानकारी ली ।

विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा की बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र के आम नागरिकों के साथ साथ बहुतायत संख्या में रहने वाले मजदूर वर्ग को स्वास्थ्य सेवा हर संभव मिलती रहे इसमें किसी प्रकार की कोई कमी ना आए अगर किसी भी चीज की कमी यूपीएससी में हो तो उसके लिए अधिकारियों के साथ-साथ मुझसे संपर्क कर मुझे अवगत कराएं और मैं इस कमी को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगी इस अवसर पर यूपीएससी आरएमआरस मेंबर पंकज कंसल द्वारा डिस्पेंसरी में सीबीएससी जांच हेतु मशीन के साथ साथ लैब टेक्नीशियन की जरूरत से अवगत कराया ।

औचक निरीक्षण कार्यक्रम में बीछवाल उद्योग संघ उपाध्यक्ष पवन चांडक आर एम आरस मेंबर दिलीप गुप्ता पंकज कंसल व swm कॉलोनी के सर्वजीत सिंह ढिल्लों,चिकित्सालय स्टाफ सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

GGPL किक्रेट टूर्नामेंट के महासंग्राम में लग रहे चौके छक्के,श्रेष्ठ प्रदर्शन वाले क्रिकेटरों ने अपने नाम किये मैन ऑफ द मैच

Sun Nov 28 , 2021
बीकानेर@जागरूक जनता। रेलवे ग्राउंड में जारी गुर्जर गौड़ प्रिमियर लीग में तीन टीमों के मैच खेले गए आयोजन सीमित से जुड़े मीडिया प्रभारी प्रहलाद जोशी ने बताया कि पहली पारी में फ्रिडम फाईटर व माँ करणी कल्ब देशनोक के बीच […]

You May Like

Breaking News