डबल ब्लांइड मर्डर की इनसाइड स्टोरी : इस विवाद ने लिया हत्या का रूप,50 से अधिक पुलिसकर्मियों जुटे तलाश में, खाकी ने मात्र 24 घण्टे में ही किया पर्दाफाश, आरोपी बापर्दा गिरफ्तार,देखे वीडियो…

-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर पुलिस ने होली के दिन बीछवाल थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर केस का पर्दाफाश मात्र 24 घण्टे में ही कर दिया है । इस कांड में एक आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है । हत्या के बाद से पुलिस के 50 से अधिक जवान व अधिकारी आरोपियों की खोजबीन में लगे हुए थे, जिसके चलते धुलंडी के अगले होने वाली पुलिसकर्मियों की होली भी निरस्त कर दी गई । घटना को एसपी योगेश यादव ने गंभीरता से लिया और खाकी का पूरा अमला जिसमें एएसपी सिटी अमित कुमार, सीओ सदर सदर पवन कुमार भदौरिया, सीओ सिटी दीपचन्द, एमओबी टीम, एफएसल टीम, डॉग स्क्वॉयड व अन्य थानों का पुलिस जाप्ता और डीएसटी टीम को ग्राउंड जीरो पर उतार दिया । साथ ही बीछवाल थानाधिकारी मनोज कुमार शर्मा, सदर थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा, नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण एवं नयाशहर थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण के नेतृत्व में चार टीमें अलग से गठित की गई जिसमें डीएसटी को खुफिया इनपुट जुटाने को कहा गया ।

एएसपी सिटी अमित कुमार ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि बीछवाल थाना क्षेत्र में होली के दिन पुलिस को सूचना मिली कि शोभासर चौराहा के पास दो व्यक्ति घायल अवस्था में पड़े है । जिस पर थानाधिकारी बीछवाल मय पुलिस जाप्ता के तत्काल मौका पर पहुंचे और दोनों घायलों को ईलाज हेतु पीबीएम अस्पताल ले गये तो डॉक्टरों ने दोनों घायलों श्यामलाल पुत्र तेजाराम लौहार उम्र 23 साल तथा गिरधारी पुत्र मोहनराम लौहार 30 साल निवासीगण पूगल रोङ बीकानेर को मृत घोषित कर दिया ।

पानी की बोतल का विवाद है डबल मर्डर का कारण

एएसपी ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि डबल मर्डर वाले घटनास्थल पर मौजूद मृतक के रिश्तेदार बजरंग धोरा निवासी मुकेश पुत्र भैराराम लोहार ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह और उसका मामा श्यामलाल लौहार, भाई गिरधारीराम लौहार तथा कानाराम नायक हम चारों शोभासर से आगे नहर में नहाने गये थे । जब हम नहा कर वापस आ रहे थे, तो शोभासर चौराहा के पास दो लड़के खड़े थे । इस दौरान गिरधारी लौहार ने चलती मोटरसाईकिल से पानी की बोतल उन लड़को पर मार दी । इस बात से नाराज होकर उन दोनों लड़कों ने हमारे पीछे मोटरसाईकिल दौड़ाकर हमें क्रोस कर मोटरसाईकिल हमारे आगे लगाकर रुकवा ली और हमारे साथ गाली गलौच कर मारपीट करनी शुरू कर दी । इस दौरान उनमें से एक लड़के ने चाकू निकाल कर मेरे मामा श्यामलाल व भाई गिरधारी के पेट में घोंप दिया । जिससे दोनों वहीं घटना स्थल पर गिर गये,में और कानाराम नायक जान बचाकर भाग गये ।

50 से अधिक पुलिसकर्मी व अधिकारी जुटे आरोपियों की तलाश में

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी योगेश यादव ने बीछवाल थानाधिकारी मनोज कुमार शर्मा, सदर थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा, नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण एवं नयाशहर थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण के नेतृत्व में चार टीमें गठित की व डीएसटी सहित एमओबी टीम, एफएसल टीम, डॉग स्क्वॉयड ने घटनास्थल के आसपास चप्पा चप्पा छानकर अहम सुराग जुटाए, साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। चूंकि मुल्जिम अज्ञात थे, परिवादी पक्ष आरोपियों को जानते भी नही थे । पुलिस की टीमों ने आपसी सामंजस्य बैठाकर घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण कर तथा तकनीकी विश्लेषण कर वारदात के अज्ञात आरोपियों के बारे में पुख्ता जानकारी जुटाई । पुरी रात पुलिस टीमों ने बिना सोए आरोपियों की तलाश जारी रखी। और कड़ी मेहनत के बाद एक संदिग्ध आरोपी को डिटेन कर गहनता से पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस टीम ने सनसीखेज डबल ब्लाइंड मर्डर की वारदात को मात्र 24 घण्टे से कम समय मे ट्रेसआउट कर आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया है । आरोपी से उसके अन्य साथियों के बारे में गहनता से पूछताछ जारी है ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गुजरात के 60 विद्यार्थीयो ने कृषि के क्षेत्र में नवाचार के लिए कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर का किया भ्रमण

कृषि महाविद्यालय जोबनेर और कृषि महाविद्यालय वासो के छात्रों...

‘पूजा स्थलों की सुरक्षा’ कानून से संबंधित याचिका को सुनेगा सुप्रीम कोर्ट, तारीख हुई तय

बीते लंबे समय से पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम,...