गांवों में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहा है आधाभूत सुविधाओं का विस्तार-उच्च शिक्षा मंत्री

गांवों में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहा है आधाभूत सुविधाओं का विस्तार-उच्च शिक्षा मंत्री

बीकानेर@जागरूक जनता। उच्च शिक्षामंत्री  भंवर सिंह भाटी ने  रविवार को ग्राम पंचायत गुढा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में समसा द्वारा निर्मित नवीन कक्षा-कक्षों का उद्घाटन किया। इन तीन कक्षा-कक्षों मय बराबमदा पर समसा की ओर से नाबार्ड रेडिफ योजना के तहत 26.06 लाख रूपये खर्च किए गए है।
उच्च शिक्षामंत्री भाटी ने इस अवसर पर आयोजित समारोह में कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र की स्कूलों में आधारभूत सुविधाएं देने की दिशा में कार्य कर रहीं है। जिन विद्यालयों में कक्षा-कक्षों की जरूरत है, उनमें उनका निर्माण करवाया जा रहा है। उन्हांेने ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों से कहा कि विद्यालय की जरूरतों को पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग का सहयोग करेे। उन्होंने पंचायत समिति मद से 10 लाख रूपये की लागत से लेबर रूम बनवाने की घोषणा की। साथ ही विद्यालय में रिपेयरिंग, टिन शेड, जल कुंड आदि बनाने के लिए डीएमएफटी फण्ड से प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश विकास अधिकारी को दिए।भाटी ने उपस्थित जनसमूह से कहा कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र में स्कूली शिक्षा के साथ-साथ उच्च शिक्षा का भी विकास हो रहा है। अब 12 वीं पास हमारे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी अपने आस-पास के महाविद्यालयों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके, ऐसी व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने दोहराया कि कोलायत, बज्जू, हदां, छत्तरगढ़, देशनोक, श्रीडूंगरगढ़, नोखा में महाविद्यालय शुरू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक उच्च शिक्षा का सपना देखने वाली हमारी बच्चियों को अपनी पढ़ाई बीच में नहीं छोड़ने पड़ेगी। प्रायः ऐसा होता था कि ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाएं 12 वीं के बाद गांव के आस-पास कॉलेज नहीं होने पर आगे नही पढ़ पाती थी।
शिक्षा से मिटेगा अंधेरा-उच्च शिक्षामंत्री ने कहा कि विकास के लिए शिक्षित होना बहुत जरूरी है। शिक्षा के बिना अंधेरा है। उन्होंने कहा कि हमें अपने बालक-बालिका को समान रूप से शिक्षा दिलानी है। उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर दिया और कहा कि शिक्षित बालिका दो परिवारों में संस्कार देने के साथ सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण निभाती है।
पौधारोपण- इस अवसर पर उच्च शिक्षामंत्री भाटी ने शाला परिसर में पौधा लगाया और कहा कि मुख्यमंी ने राजस्थान को हराभरा बनाने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पूरे देश को ऑक्सीजन की समस्या का सामना करना पड़ा। पेड़ हमें प्राणवायु देते है। उन्होंने कहा कि हमें ज्यादा-सेे ज्यादा न केवल पौधे लगाने है वरन उन्हें सुरक्षा देते हुए बड़ा भी करना है। पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए भी वृक्षों की जरूरत है। प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में दस-पेड़ लगाकर, उन्हें बड़ा करना चाहिए। उन्होंने इस मौके पर विद्यार्थियों से कहा कि जो पौधे लगाए गए है, उनकी सारसंभाल करे।

 इस अवसर पर समसा के अतिरिक्त जिला समन्वयक हेतराम सारण ने कहा कि विद्यालय मंे रूम का अभाव था। मंत्री भाटी के प्रयासों से नए कक्षा-कक्षों के निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा कि विद्यालयांे में पढ़ने के लिए माहौल का होना बहुत जरूरी हैं। यह माहौल विद्यालय में सुविधाएं और स्टॉफ की वजह से मिलता है। विद्यालय के विकस के लिए सभी लोग मदद करे, तभी यह स्कूल आगे बढ़ेगा।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी प्रदीप कुमार, तहसीलदार हरि सिंह शेखावत, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, गुढ़ा सरपंच हरजीराम, मढ़ सरपंच हुकमाराम, पूर्व सरपंच गुढ़ा शैतान सिंह, सत्यनारायण, रामदया मेघवाल, खेमाराम मेघवाल, राजाराम विश्नोई, दशरथ सिंह राणासर सहित विद्यालय स्टॉफ उपस्थित थे।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...