कोरोना काल में उद्योग व व्यापार को भी मिले राहत पैकेज
बीकानेर@जागरूक जनता। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया सचिव विनोद गोयल बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव वीरेंद्र किराडू एवं प्रकाश ओझा ने कोरोना महामारी के कारण उद्योगों एवं व्यापारियों पर पड़े दुष्प्रभाव के चलते वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भिजवा कर वर्तमान हालातों से निपटने के लिए बड़े राहत पैकेज और विशेष रियायत देने की मांग की । पत्र में बताया गया कि सरकारों को जीएसटी एवं रिटर्न की तिथि बढाई जाने, व्यापारियों के लिए विशेष राहत पैकेज की व्यवस्था करने, होटल व एंटरटेनमेंट टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए नई प्रोत्साहन नीति एवं विशेष राहत पैकेज की व्यवस्था करनी चाहिए । साथ ही केंद्र सरकार से कोरोना के दौरान बंद व्यापार एवं उद्योग के बैंक की ईएमआई को आगे बढ़ाने, ब्याज को माफ करने एवं राज्य सरकार द्वारा बिजली के बिलों की ओरिजिनल रीडिंग से भुगतान लेने की मांग की है।