भारत का सबसे घुसेला व खतरनाक सांप का रेशकयु कर जंगल में छोड़ा


गुरला @ jagruk janta. भीलवाड़ा के तख्तपुरा गांव के नाना लाल अहिर के घर में गुस्सा भारत का सबसे बेहद गुस्सैल ओर खतरनाक सांप रसेल वाइपर सांप, सूचना सुचना पर भीलवाड़ा वन्य जीव रक्षक कुलदीप सिंह राणावत वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेन्टर सचिव को दि इस पर तुरन्त राणावत तख्तपुरा गांव पहुंचे और वहा से सांप को सुरक्षित रेस्क्यू करते हुए गांव वालो को इस सांप की जानकारी देते हुए यह बताया की यह सांप स्पंदन करते हुए चलता है ।इस सांप में न्यूरोटाॅकिसस वेमन पाया जाता है ।इस सांप को मेवाड़ मे चिती सांप के नाम से जानते हैं, खतरा महसूस होने पर यह सांप 2 से 3 फिट की दुरी से जम्प करके कांटने मे माहिर सांप है।यह सांप अमुमक खेतों में मिलते हैं । राणावत ने गांमीणो से सांपो के पास नहीं जानें और वन्य जीवों को बचाने की अपील की।

.

.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे में तंबाकू जनित उत्पाद बेचने वालों पर होगी कानूनी कार्यवाही

Fri Sep 10 , 2021
झुंझुनू @ jagruk janta। बाल अधिकारिता विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग व एसआरकेपीएस के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को सूचना केन्द्र सभागार में जिले की शिक्षण संस्थान को तंबाकू मुक्त बनाने के सबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। बाल […]

You May Like

Breaking News