शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे में तंबाकू जनित उत्पाद बेचने वालों पर होगी कानूनी कार्यवाही


झुंझुनू @ jagruk janta। बाल अधिकारिता विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग व एसआरकेपीएस के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को सूचना केन्द्र सभागार में जिले की शिक्षण संस्थान को तंबाकू मुक्त बनाने के सबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक प्रिया चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा बच्चों के बीच नशीली दवाओं और मादक प्रदार्थो का सेवन और अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत ही इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। चौधरी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चा नशे के रूप में सबसे पहले गुटखा, पान मसाला व अन्य तंबाकू जनित उत्पादों से शुरूआत करता है। इसके लिए हमे सबसे पहले शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त करवाया जाना जरूरी है।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितराम काला ने कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को निर्देशित किया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार झुंझुनूं जिले के समस्त शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त किया जाना है। इसके लिए उन्होंने बताया कि ‘‘टोबेको फ्री स्कूल एप‘‘ के माध्यम से सभी संस्था प्रधान 9 इंडिकेटर की पालना करना सुनिश्चित करें। काला ने सभी ब्लाक शिक्षा अधिकारियों को आगामी 25 सिंतबर 2021 तक तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान गाईड लाईन की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि जिले में किसी भी शिक्षण संस्थान के 100 गज के दायरे में तंबाकू जनित उत्पादों ना बेचे जाऎं अगर कोई बेचते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जावे।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अमर सिंह पचार ने कहां कि सभी ब्लॉक अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करें कि सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में शत प्रतिशत तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान गाईड लाईन की पालना हो अगर कही पालना नही होती है तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करें। जिला तंबाकू नियंत्रण सैल प्रभारी डॉ.ऋतु शेखावत ने कार्यशाला में सभी प्रतिभागियों को कोटपा के तहत चालान की कार्यवाही करने व प्रत्येक महीने मासिक रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भेजने के लिए निर्देशित किया। एसआरकेपीएस के राजन चौधरी व कार्यक्रम अधिकारी विशाल गौरव द्वारा तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान व टौबेको फ्री स्कूल ऎप के बारे में कार्यशाला में सभी को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यशाला के अंत में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नीरज कुमार द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ट्रक की भिड़ंत से पेट्रोलियम टैंकर में विस्फोट, दो गंभीर घायल

Fri Sep 10 , 2021
चित्तौड़गढ़ @ jagruk janta (इलियास मोहम्मद)। जिले के भादसोड़ा थाना अंतर्गत हाईवे पर नरधारी के समीप टैंकर व ट्रक की भिड़ंत होने से पेट्रोलियम पदार्थ में विस्फोट के कारण दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला चिकित्सालय […]

You May Like

Breaking News