गुरला @ jagruk janta. भीलवाड़ा के तख्तपुरा गांव के नाना लाल अहिर के घर में गुस्सा भारत का सबसे बेहद गुस्सैल ओर खतरनाक सांप रसेल वाइपर सांप, सूचना सुचना पर भीलवाड़ा वन्य जीव रक्षक कुलदीप सिंह राणावत वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेन्टर सचिव को दि इस पर तुरन्त राणावत तख्तपुरा गांव पहुंचे और वहा से सांप को सुरक्षित रेस्क्यू करते हुए गांव वालो को इस सांप की जानकारी देते हुए यह बताया की यह सांप स्पंदन करते हुए चलता है ।इस सांप में न्यूरोटाॅकिसस वेमन पाया जाता है ।इस सांप को मेवाड़ मे चिती सांप के नाम से जानते हैं, खतरा महसूस होने पर यह सांप 2 से 3 फिट की दुरी से जम्प करके कांटने मे माहिर सांप है।यह सांप अमुमक खेतों में मिलते हैं । राणावत ने गांमीणो से सांपो के पास नहीं जानें और वन्य जीवों को बचाने की अपील की।
.
.