योग से ही बनेगा भारत विश्व गुरु -जस्टिस गर्ग

आर्य समाज महामन्दिर मे भारत स्वाभिमान प्रान्त कार्यालय का शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर के न्यायाधीश महोदय श्रीमान् मनोज कुमार गर्ग व कर्नाटक के प्रान्तीय आदरणीय भंवरलाल जी आर्य व श्री इन्टरप्राईजेज महावितरक पतंजलि आयुर्वेद लिमीटेड के कर-कमलो से सम्पन्न हुआ।

जोधपुर। आर्य समाज महामन्दिर मे भारत स्वाभिमान प्रान्त कार्यालय का शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर के न्यायाधीश महोदय श्रीमान् मनोज कुमार गर्ग व कर्नाटक के प्रान्तीय आदरणीय भंवरलाल जी आर्य व श्री इन्टरप्राईजेज महावितरक पतंजलि आयुर्वेद लिमीटेड के कर-कमलो से सम्पन्न हुआ। गर्ग साहब ने बताया कि योग से ही हम सभी स्वस्थ जीवन जी सकते है, कॉरोना काल मे योग ही सबसे बड़ी शक्ति थी।

कार्यालय के शुभारंभ पर आर्य समाज के सभी पदाधिकारीयों , कार्यकर्ताओ का स्मर्ति चिह्न देकर स्वागत किया गया। कर्नाटक के वरिष्ठ राज्य प्रभारी आदरणीय भंवरलाल जी आर्य ने सभी योग साधक व आर्य वीर दल के योग साधको को योग मे आगे बढ़ने की सलाह दी व आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा को पास करने की प्रेरणा दी। आदरणीय सेवाराम जी आर्य ने मुख्य- यजमान आदरणीय गर्ग साहब के पावन सान्धिय मे यज्ञ करवाया ।

इस अवसर पर प्रान्तीय प्रभारी समदर सिंह, करनाराम, हुकमाराम, मदन मोहन, दिलीप तिवाड़ी व जिला कार्यकारिणी सदस्य डॉ. गोपालचन्द गांधी, लालचन्द सिन्धी, सोनू राठौड़, भगवानराम परिहार, प्रमोद माचरा व आर्य समाज के पदाधिकारी सेवाराम आर्य, हेमसिह दाता व सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। युवा प्रभारी भगवान राम परिहार ने बताया कि आने वाले समय मे नयी शिक्षा निती के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा वेलनेस सेन्टर खोले जा रहे जिससे युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान होंगें।

योग को खेल मे भी जोड़ दिया गया है। जो योग साधक खेल मे रुची रखना चाहते है उन सभी के लिए भविष्य मे कैरीयर के अच्छे अवसर आने वाले है। अन्त मे आर्य समाज प्रधान हेमसिह जी दाता व शिवरतन आर्य ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्ट:- मेहराम गहलोत

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...