योग से ही बनेगा भारत विश्व गुरु -जस्टिस गर्ग


आर्य समाज महामन्दिर मे भारत स्वाभिमान प्रान्त कार्यालय का शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर के न्यायाधीश महोदय श्रीमान् मनोज कुमार गर्ग व कर्नाटक के प्रान्तीय आदरणीय भंवरलाल जी आर्य व श्री इन्टरप्राईजेज महावितरक पतंजलि आयुर्वेद लिमीटेड के कर-कमलो से सम्पन्न हुआ।

जोधपुर। आर्य समाज महामन्दिर मे भारत स्वाभिमान प्रान्त कार्यालय का शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर के न्यायाधीश महोदय श्रीमान् मनोज कुमार गर्ग व कर्नाटक के प्रान्तीय आदरणीय भंवरलाल जी आर्य व श्री इन्टरप्राईजेज महावितरक पतंजलि आयुर्वेद लिमीटेड के कर-कमलो से सम्पन्न हुआ। गर्ग साहब ने बताया कि योग से ही हम सभी स्वस्थ जीवन जी सकते है, कॉरोना काल मे योग ही सबसे बड़ी शक्ति थी।

कार्यालय के शुभारंभ पर आर्य समाज के सभी पदाधिकारीयों , कार्यकर्ताओ का स्मर्ति चिह्न देकर स्वागत किया गया। कर्नाटक के वरिष्ठ राज्य प्रभारी आदरणीय भंवरलाल जी आर्य ने सभी योग साधक व आर्य वीर दल के योग साधको को योग मे आगे बढ़ने की सलाह दी व आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा को पास करने की प्रेरणा दी। आदरणीय सेवाराम जी आर्य ने मुख्य- यजमान आदरणीय गर्ग साहब के पावन सान्धिय मे यज्ञ करवाया ।

इस अवसर पर प्रान्तीय प्रभारी समदर सिंह, करनाराम, हुकमाराम, मदन मोहन, दिलीप तिवाड़ी व जिला कार्यकारिणी सदस्य डॉ. गोपालचन्द गांधी, लालचन्द सिन्धी, सोनू राठौड़, भगवानराम परिहार, प्रमोद माचरा व आर्य समाज के पदाधिकारी सेवाराम आर्य, हेमसिह दाता व सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। युवा प्रभारी भगवान राम परिहार ने बताया कि आने वाले समय मे नयी शिक्षा निती के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा वेलनेस सेन्टर खोले जा रहे जिससे युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान होंगें।

योग को खेल मे भी जोड़ दिया गया है। जो योग साधक खेल मे रुची रखना चाहते है उन सभी के लिए भविष्य मे कैरीयर के अच्छे अवसर आने वाले है। अन्त मे आर्य समाज प्रधान हेमसिह जी दाता व शिवरतन आर्य ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्ट:- मेहराम गहलोत


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीकानेर नगर निगम हुवा हाईटेक,कॉल सेंटर करेगा शिकायतों का निपटारा, कंट्रोल सेंटर तीसरी आँख से रखेगा हर व्यवस्था पर नजर- मेयर राजपुरोहित

Tue Feb 2 , 2021
बीकानेर की जनता की समस्याओं के स्थायी समाधान एवं नगर निगम के संसाधनों की प्रभावी मोनिटरिंग हेतु आज महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित, उपमहापौर राजेंद्र पंवार तथा आयुक्त ए एच गौरी द्वारा नगर निगम मुख्य कार्यालय में कॉल सेंटर व […]

You May Like

Breaking News