भारत आज टेलीकॉम और टेक्नोलॉजी के मामले में दुनिया के सबसे हैपनिंग देशों में से एक है-एशिया के सबसे बड़े टेक इवेंट का आगाज, पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बात

IMC 2024: एशिया के सबसे बड़े टेक इवेंट इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) के 8वें संस्करण का आज से आगाज हो गया है। दूरसंचार विभाग और COAI की साझेदारी में आयोजित इस मेगा टेक इवेंट का उद्घाटन पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया। इस दौरान केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनके साथ मौजूद रहे। इससे पहले पीएम मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में पहली बार आयोजित होने वाले ITU-WTSA का भी उद्धाटन किया। यूनाइटेड नेशन के वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन स्टेंड्राइजेशन असेंबली (WTSA) और इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन द्वारा यह इवेंट आयोजित किया जा रहा है।

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने IMC 2024 के दौरान भारत के टेलीकॉम सेक्टर के बढ़ते प्रभाव का जिक्र किया। केंद्रीय संचार मंत्री ने भारत में मोबाइल फोन के जबरदस्त इंफ्रास्ट्रक्चर का जिक्र करते हुए कहा कि यहां जब किसी परिवार में मोबाइल फोन आता है, तो उनके पास कई जरूरी सेवाओं की पहुंच हो जाती है। इनमें बैंकिंग सर्विस से लेकर सरकार के वेलफेयर स्कीम तक शामिल हैं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारत की मोबाइल और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के बारे में कहा कि इस समय भारत में मोबाइल यूजर की संख्यां 904 मिलियन यानी 90 करोड़ से बढ़कर 1.16 बिलियन यानी 116 करोड़ तक पहुंच गई है। वहीं, भारत में ऑप्टिकल फाइबर (OFC) की पहुंच 11 मिलियन किलोमीटर से बढ़कर 41 मिलियन किलोमीटर तक हो गई है।

सबसे तेज 5G रोल आउट करने वाला देश
5G रोल आउट का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेज 5G रोल आउट करने वाला देश बन गया है। महज 21 महीने के अंदर देश के 98 प्रतिशत जिलों और 90 प्रतिशत गावों में 5G सर्विस पहुंच गई है। 4G और 5G कनेक्टिविटी की वजह से देश में डिजिटल पेमेंट सिस्टम का जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिला है। UPI इंटरफेस और 4G कनेक्टिविटी की वजह से देश में डिजिटल पेमेंट की संख्यां में इजाफा देखने को मिला है।

टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने कही ये बात
DoT और COAI की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस मेगा टेक इवेंट में टेलीकॉम कंपनी Jio के चेयरमैन आकाश अंबानी ने AI को लेकर आत्मनिर्भरता और देश के डेटा सेंटर पॉलिसी को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। वहीं, Airtel के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा कि एयरटेल देश का पहला टेलीकॉम ऑपरेटर है, जिसने AI के जरिए फर्जी कॉल निरस्त करने की टेक्नोलॉजी लॉन्च की है। अब तक लाखों की संख्यां में एयरटेल के नेटवर्क पर आने वाले फर्जी कॉल और मैसेज को ब्लॉक किया जा चुका है।

इस दौरान Vi के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला ने भी फर्जी कॉल्स, मैसेज, फिशिंग को रोकने के लिए वोडाफोन-आइडिया के रोडमैप का जिक्र किया है। कंपनी इसके लिए सरकार और रेगुलेटरी बॉडी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है।

भारत में 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स
पीएम मोदी ने IMC 2024 का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि भारत आज टेलीकॉम और टेक्नोलॉजी के मामले में दुनिया के सबसे हैपनिंग देशों में से एक है। भारत जहां 120 करोड़ यानी 1200 मिलियन मोबाइल यूजर्स हैं, भारत जहां 95 करोड़ यानी 950 मिलियन इंटरनेट यूजर्स हैं, भारत जहां दुनिया का 40 प्रतिशत से अधिक का रीयल टाइम डिजिटल ट्रांजेक्शन होता है, भारत जिसने डिजिटल कनेक्टिविटी को लास्ट माइल डिलीवरी का इफेक्टिव टूल बनाकर दिखाया है। वहां, ग्लोबल टेलीकम्युनिकेशन के स्टेंडर्ड और फ्यूचर पर चर्चा ग्लोबल गुण का भी माध्यम बनेगी।

क्वालिटी ऑफ सर्विस पर जोर
पीएम मोदी ने कहा कि WTSA और IMC का एक साथ होना भी बहुत महत्वपूर्ण है। WTSA का लक्ष्य ग्लोबल स्टैंडर्ड पर काम करना है। वहीं, इंडिया मोबाइल कांग्रेस की भूमिका सर्विसेज के साथ जुड़ी हुई है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज भारत क्वालिटी ऑफ सर्विस पर बहुत ज्यादा फोकस कर रहा है। हम अपने स्टैंडर्ड्स पर भी विशेष बल दे रहे हैं। ऐसे में WTSA का अनुभव भारत को एक नई उर्जा देने वाला होगा। WTSA पूरी दुनिया को इंपावर करने की बात करता है। इंडिया मोबाइल कांग्रेस पूरी दुनिया को कनेक्टिविटी के जरिए सशक्त करने की बात करता है।

भारत की मोबाइल यात्रा पूरे विश्व के लिए स्टडी का विषय
पीएम मोदी ने आगे कहा, 21वीं सदी में भारत की मोबाइल और टेलीकॉम यात्रा पूरे विश्व के लिए स्टडी का विषय है। दुनिया में मोबाइल और टेलीकॉम को एक सुविधा की तरह देखा गया है, लेकिन भारत का मॉडल कुछ और रहा है। भारत में हमने मोबाइल और टेलीकॉम को केवल कनेक्टिविटी का नहीं, बल्कि इक्विटी का एक माध्यम बनाया है। यह माध्यम गांव, शहर, अमीर और गरीब के बीच की दूरी को कम करने का काम कर रहा है।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...