भारत-पाकिस्तान ने मिलकर संघर्ष विराम का लिया फैसला, अब 12 मई को फिर से करेंगे दोनों देश बात

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई दिनों से हवाई हमले और गोलीबारी हो रही थी। वहीं अब भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के बीच बात हुई। दोनों देशों ने तत्काल प्रभाव से संघर्ष विराम का फैसला लिया है।

भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने का फैसला सीधे दोनों देशों के बीच हुआ है। भारत-पाकिस्तान ने मिलकर संघर्ष विराम का फैसला लिया है। अब 12 मई को दोनों देश एक फिर से इस मुद्दे पर बात करेंगे।

दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच हुई बात
भारत की ओर से कहा गया कि शनिवार दोपहर को पाक के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स (DGMO) ने फोन कॉल की शुरुआत की। इसके बाद चर्चा और सहमति बनी। पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ से बात की है।

तत्काल प्रभाव से रोका गया संघर्ष विराम
बातचीत के बाद दोनों देशों के बीच जारी संघर्ष को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। विदेश मंत्रालय ने ये भी कहा कि शनिवार शाम 5 बजे के बाद से दोनों देशों के बीच किसी प्रकार की लड़ाई नहीं होगी।

भारत ने आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ रुख अपनाया
इस बीच, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर का भी बयान सामने आ गया है। भारती विदेश मंत्री एस जयंशकर ने ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है। भारत ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख अपनाया है। वह ऐसा करना जारी रखेगा।

क्या बोले पाकिस्तान के विदेश मंत्री?
इस मुद्दे पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार का बयान सामने आया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डार ने कहा, ‘पाकिस्तान और भारत ने तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम पर सहमति जताई है। पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किया है।’

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

केशव विद्यापीठ में पुरातन छात्र सम्मेलन-2025 संपन्न

जयपुर। श्री अग्रसेन स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय, केशव विद्यापीठ, जामडोली,...

आतंकवादी मानसिकता पूरी तरह परास्‍त होगी : शेखावत

जोधपुर में मीडिया से रू-ब-रू हुए केंद्रीय संस्‍कृति एवं...

जीत-हार पर हुई भविष्यवाणी, ग्रह नक्षत्र बिगाड़ेंगे दुश्मन देश का खेल

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के...