बीकानेर सहित इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया हीट वेव का अलर्ट, लू के थपेड़ों की रहेगी मार..


बीकानेर@जागरूक जनता । प्रदेश भर में तेज गर्मी व लू की तपिश से जनजीवन का हाल बेहाल है जंहा एक दो स्थानों को छोड़ कर प्रदेश भर में दिन का पारा 40.0 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक बीकानेर और श्रीगंगानगर में सीवियर हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट और 17 जिलों में सोमवार को हीट वेव का अलर्ट दिया गया है।

मौसम विभाग ने सोमवार 4 अप्रेल को बीकानेर और श्रीगंगानगर जिले में सीवियर हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, बूंदी, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनू,करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक, बाड़मेर,चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर में कुछ स्थानों पर हीट वेव का यलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है । इसी प्रकार 5 अप्रेल से 7 अप्रेल तक अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, बूंदी, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनू,करौली, कोटा, सवाई माधोपुर,सिरोही, टोंक, बाड़मेर,बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर में हीट वेव का यलो अलर्ट भी दिया गया है।आईएमडी के मुताबिक एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के खत्म होने से पारे में बढ़ोतरी का क्रम फिलहाल जारी है। जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में पांच दिन मौसम पूर्णतया शुष्क रहेगा। इसके साथ ही कई शहरों में हल्की गति से गर्म हवाएं चलने भी चेतावनी जारी की है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीकानेर : किसान की जेब से हजारों रुपए पार, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज..

Mon Apr 4 , 2022
बीकानेर@जागरूक जनता। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में आज एक किसान की जेब से हजारों रुपए पार होने की घटना सामने आई है । घटना श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की बताई जा रही है । मिली जानकारी के अनुसार तहसील के गांव […]

You May Like

Breaking News