बीकानेर@जागरूक जनता । प्रदेश भर में तेज गर्मी व लू की तपिश से जनजीवन का हाल बेहाल है जंहा एक दो स्थानों को छोड़ कर प्रदेश भर में दिन का पारा 40.0 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक बीकानेर और श्रीगंगानगर में सीवियर हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट और 17 जिलों में सोमवार को हीट वेव का अलर्ट दिया गया है।
मौसम विभाग ने सोमवार 4 अप्रेल को बीकानेर और श्रीगंगानगर जिले में सीवियर हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, बूंदी, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनू,करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक, बाड़मेर,चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर में कुछ स्थानों पर हीट वेव का यलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है । इसी प्रकार 5 अप्रेल से 7 अप्रेल तक अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, बूंदी, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनू,करौली, कोटा, सवाई माधोपुर,सिरोही, टोंक, बाड़मेर,बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर में हीट वेव का यलो अलर्ट भी दिया गया है।आईएमडी के मुताबिक एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के खत्म होने से पारे में बढ़ोतरी का क्रम फिलहाल जारी है। जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में पांच दिन मौसम पूर्णतया शुष्क रहेगा। इसके साथ ही कई शहरों में हल्की गति से गर्म हवाएं चलने भी चेतावनी जारी की है।