प्रभारी मंत्री भाटी ने चूरू में किया इन्दिरा रसोई का औचक निरीक्षण,कहा सीएम के ‘कोई भूखा न सोये’ के संकल्प को करें साकार

प्रभारी मंत्री भाटी ने चूरू में किया इन्दिरा रसोई का औचक निरीक्षण,कहा सीएम के ‘कोई भूखा न सोये’ के संकल्प को करें साकार

चूरू@जागरूक जनता। जिले के प्रभारी मंत्री एवं उच्च शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), राजस्व, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर नगर परिषद की ओर से संचालित इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि जन अनुशासन पखवाडा और लॉकडाउन के चलते कोई भी दिहाड़ी मजदूर, उद्योग श्रमिक, ठेला रिक्शा चालक इससे प्रभावित ना हो और किसी भी गरीब, मजदूर और जरूरतमंद के आगे भर पेट खाना खाने का संकट पैदा ना हो, इसी सोच और भावना के अनुरूप प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन्दिरा रसोइयों के माध्यम से निःशुल्क भोजन की घोषणा की। ‘कोई भूखा नहीं सोये’, उनका संकल्प है। इस संकल्प को साकार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इन्दिरा रसोई में हर जरूरतमंद को निःशुल्क भरपेट भोजन मिले। इसके लिये उन्होंने बाकायदा नगर निकायों को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि वे पीडित मानवता की सेवा के इस कार्य के लिये भामाशाहों का भी सहयोग लेकर हर जरूरतमंद तक भोजन पहुंचायें। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत के संवेदनशील नेतृत्व से इस संकट की घडी में आमजन को राहत महसूस हो रही है। मुख्यमंत्री आम जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर ही निर्णय ले रहे हैं। उनकी सोच है कि सरकार की योजनाओं का लाभ अन्तिम पक्ति के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचे। इस दौरान उन्होने इन्दिरा रसोई में भोजन कर रहे लाभार्थियों से भी विस्तारपूर्वक चर्चा की। लाभार्थियों ने संतुष्टि जाहिर  करते हुए कहा कि यहां घर की रसोई जैसा खाना खिलाया जा रहा है। उन्होंने रसोई संचालक से कहा कि यह समय व्यवसाय का नहीं, सेवा भाव का है। अतः सेवा के संकल्प को ध्यान में रखते हुये ही इस कार्य को अन्जाम दें। सभापति पायल सैनी ने प्रभारी मंत्री को बताया कि मुख्यमंत्री के जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाये जाने के आदेश के बाद तत्काल चूरू नगरपरिषद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के सेवा के इस संकल्प को पूरा करने का बीड़ा उठाया है और भामाशाहों के सहयोग से प्रतिदिन बडी संख्या में कोविड मरीजों, उनके साथ आने वालों तथा हर जरूरतमंद को भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। जब तक कोरोना की चैन नहीं टूट जाती, यह कार्यक्रम जारी रहेगा। नगरपरिषद आयुक्त हेमाराम चौधरी ने प्रभारी मंत्री को इन्दिरा रसोइयाें के संचालन, व्यवस्था और किये जा रहे कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सुजानगढ विधायक मनोज मेघवाल, जिला कलक्टर सांवरमल वर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस, उपखण्ड अधिकारी अभिषेक खन्ना, सहायक निदेशक (जन सम्पर्क) कुमार अजय, नगरपरिषद पीआरओ किशन उपाध्याय, जिला परियोजना प्रबंधक अजय सिंह शेखावत, अजय वर्मा सहित जिला प्रशासन के  अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

प्रेस क्लब के 34वें स्थापना दिवस का शानदार आगाज, रंगबिरंगी रोशनी में नहाया क्लब परिसर

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब के 34वंे स्थापना दिवस समारोह...

खनन परियोजना के विरोध में Congress व BJP दोनों दलों को सौंपे ज्ञापन

जनता बोली – जल, जमीन और जंगल बचाने की...

जैन CPR ट्रेनिंग केंद्र का शुभारम्भ, निःशुल्क दी जाएगी ट्रेनिंग

(भारत का पहला निःशुल्क जनसेवा आधारित सीपीआर प्रशिक्षण केंद्र...

Jagruk Janta Hindi News Paper 15 October 2025

Jagruk Janta 15 October 2025Download