पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच अहम बैठक जारी, पहलगाम हमले को लेकर बड़ा फैसला संभव

रक्षा मंत्री इससे पहले सीडीएस अनिल चौहान और सेना प्रमुख उप्रेंद्र द्विवेदी के साथ बैठक कर चुके हैं। अब वह पीएम के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में कोई अहम फैसला लिया जा सकता है।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच अहम बैठक जारी है। पीएम मोदी के आवास पर हो रही इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल भी शामिल हैं। बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को सीडीएस अनिल चौहान के साथ मीटिंग की थी।

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत सरकार लगातार अहम फैसले ले रही है। पाकिस्तान के साथ सिंधु समझौता खत्म करने से लेकर पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा कैंसिल करने तक भारत सरकार ने अपने फैसलों से पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया है। आतंकी हमले के बाद दो बार पीएम मोदी ने जनता को संबोधित किया है और दोनों मौकों पर पीड़ितों को न्याय दिलाने की बात कही है।

लगातार बैठक कर रहे रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहलगाम हमले के बाद से लगातार बैठकें कर रहे हैं। उन्होंने सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ बैठक की थी। इसके बाद सीडीएस अनिल चौहान के साथ भी बैठक की। रक्षा मंत्री से मिलने से पहले सेना प्रमुख ने पहलगाम का दौरा किया था और श्रीनगर में सेना के बड़े अधिकारियों से उनकी चौकी पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी और आतंकियों की घुसपैठ को लेकर अपडेट लिया था। रक्षा मंत्री सभी बड़े अधिकारियों से अपडेट लेकर प्रधानमंत्री के साथ बैठक कर रहे हैं। ऐसे में कोई अहम फैसला लिया जा सकता है।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

भाई को आईएएस बनाने के लिए बड़े भाई ने चाय की होटल पर काम किया और पापा ने खेती

आईएएस बने बाड़मेर के सुखराम भूकर की असली कहानी डालू...