18 वर्ष के हो गए या होने वाले हैं, तो कल जुड़वाएं मतदाता सूची में नाम

जयपुर। प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर 21 नवंबर को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का अभियान चलेगा। इसके लिए प्रदेश के मतदान केन्द्रों पर शिविर लगाए जाएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूरे करने वाले मतदाता मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं।

जयपुर। प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर 21 नवंबर को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का अभियान चलेगा। इसके लिए प्रदेश के मतदान केन्द्रों पर शिविर लगाए जाएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूरे करने वाले मतदाता मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं। एक नवम्बर, 2021 से 30 नवम्बर, 2021 के मध्य कोई भी पात्र व्यक्ति जो 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं या करेंगे वे मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 में आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा वोटर हेल्पलाईन ऐप से ऑनलाइन भी पेश किए जा सकते है या आवेदन पत्र बूथ लेवल अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने, हटवाने अथवा संशोधन करवाने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख 30 नवम्बर है।

बीएलओ रहेंगे मतदान केंद्र पर
राज्य के सभी 52,062 मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारी और मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की ओर से नियुक्त बूथ स्तरीय अभिकर्ता की सहभागिता में विभिन्न आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। बूथ लेवल अधिकारी प्रातः 9 बजे से लेकर सांय 6 बजे तक मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि इन तिथियों के अलावा बीएलओ 30 नवम्बर, 2021 तक प्रत्येक दिन निर्धारित समय पर मतदान केन्द्र पर उपस्थित रह कर आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे।

7 लाख 87 हजार से ज्यादा आए आवेदन
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 1 से 20 नवंबर की अवधि में प्रपत्र-6 के 5 लाख 42 हजार 764 , प्रपत्र-7 के 1 लाख 40 हजार 243, प्रपत्र-8 के 96 हजार 668 एवं प्रपत्र 8-क के 8 हजार 98 और इस तरह कुल 7 लाख 87 हजार 773 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है, इन सभी आवेदन पत्रों का डिजिटिलाइज कर दिया गया है। जबकि प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या इनसे अधिक है, जिनका डिजिटिलाइज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निर्धारित समय सीमा में प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा 20 दिसम्बर, 2021 तक किया जायेगा तथा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी, 2022 को किया जाएगा।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...