गांरटी अवधि में सड़क खराब होने पर ठेकेदार से तत्काल ठीक करवाएं सड़क एवं अन्य निर्माण कार्याें को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करवाएं -उपमुख्यमंत्री,दीया कुमारी


उप मुख्यमंत्री ने की पीडब्लूडी के कार्यों की समीक्षा

जयपुर। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने रविवार को शासन सचिवालय स्थित उपमुख्यमंत्री कार्यालय के सभागार में सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि डिफेक्ट लाईबलिटी पीरियड में यदि निर्माण कार्य में कोई गुणवत्ता सम्बंधित शिकायत मिलती है तो सम्बंधित ठेकेदार से उसको तत्काल ठीक करवाया जाए। उन्होंनें कहा कि कई बार ऐसी शिकायते मिलती है कि सड़क बनाने के कुछ दिनों बाद ही खराब हो गई।

उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि स्थानीय अधिकारियों के माध्यम से कार्याें की गुणवत्ता की नियमित मॉनिटरिंग होनी चाहिए। निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही करने पर सम्बंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश भी उन्होंने दिए। उन्होंने प्रजेन्टेशन के माध्यम से नेशनल हाईवे,स्टेट हाईवे,एमडीआर,ग्रामीण सड़कों, अन्य सड़कों सहित विभिन्न निर्माणाधीन पूलों एवं अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने नेशनल हाईवे पर दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों को चिन्हित कर एनएचएआई के अधिकारियो के साथ समन्वय कर उनके समाधान के निर्देश दिए।

बरसात के मौसम में अलर्ट रहने के निर्देश

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात का मौसम शुरू हो चुका है। यदि कहीं जलभराव एवं सड़क कटने की शिकायत मिलती है या स्थानीय अधिकारियों को ऐसा अंदेशा है तो वहां पहले से ही माकूल व्यवस्था होनी चाहिए ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे फील्ड के अधिकारियों के माध्यम से अपने क्षेत्रों कि नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें।

इस दौरान उन्होंने बजट घोषणाओं सहित अन्य घोषणाओं को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूरा करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव पीडूब्लूडी सहित विभाग के आला अधिकारी उपस्थित रहे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

प्लास्टिक मुक्त राज्य के लिए राज्य सरकार संकल्पित

Sun Jun 30 , 2024
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्लास्टिक मुक्त राजस्थान की सोच को शीघ्र ही साकार करने के क्रम में राज्य प्रदूषण नियंत्रण द्वारा किये जा रहे सार्थक प्रयासों की दिशा में अब मंडल के साथ निजी संस्थानों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं ने […]

You May Like

Breaking News